Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IPL 2025: एलिमिनेटर मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस की आई आफत, दो खिलाड़ियों की चोट ने बढ़ाई टेंशन

IPL 2025: शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस की भिड़ंत पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस से होगी। इस मैच से पहले मुंबई को डबल झटका लगा है।

Mumbai Indians
Mumbai Indians IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। टूर्नामेंट में शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबले खेला जाएगा, जहां गुजरात टाइटंस की भिड़ंत पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस से होगी। यह मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा है, जहां दीपक चाहर और तिलक वर्मा को चोट लग गई है। गुजरात के खिलाफ टीम के एलिमिनेटर मुकाबले से पहले दोनों खिलाड़ियों का एयरपोर्ट पर लंगड़ाते हुए एक वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में वर्मा और चाहर दोनों को एयरपोर्ट चेकपॉइंट से गुजरते समय चलने में संघर्ष करते हुए देखा गया। तिलक का इस सीजन में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वह 14 मैचों में केवल 274 रन ही बना पाए हैं। दूसरी ओर चाहर ने आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए 14 मैचों में 11 विकेट लिए हैं। वह बुमराह और बोल्ट की अगुवाई वाली तेज गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा रहे हैं।

दीपक का चोट से पुराना नाता

दीपक का चोट से पुराना नाता रहा है। उन्हें सबसे पहले क्वाड्रिसेप्स टियर का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से उन्हें अपनी पीठ, टखने और हैमस्ट्रिंग में भी चोटें लगी हैं। उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया था और मुंबई इंडियंस ने उन्हें 9.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। यह भी पढ़ें: IPL 2025 छोड़कर गए RCB के धाकड़ खिलाड़ी ने बल्ले से मचाया कोहराम, ठोक डाली 13 बाउंड्री

पंजाब के खिलाफ तिलक को लगी थी चोट

तिलक को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान घुटने में चोट लगी थी। उन्हें लीग के पहले मैच में रिटायर्ड आउट करार दिया गया था, जो एक विवादास्पद फैसला था। बाद में कप्तान हार्दिक पांड्या ने खुलासा किया था कि उनके हाथ में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से टीम को यह फैसला लेना पड़ा। आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम- जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, रिचर्ड ग्लीसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, चरित असलांका, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, कर्ण शर्मा, राज बावा, रॉबिन मिंज, रीस टॉप्ली, अश्विनी कुमार, मिचेल सेंटनर, मुजीब उर रहमान, कृष्णन श्रीजीत, रघु शर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, बेवन जैकब्स, सत्यनारायण राजू। यह भी पढ़ें: PBKS vs RCB: जीत के बाद विराट कोहली ने अनुष्का की तरफ किया खास इशारा, VIDEO वायरल


Topics:

---विज्ञापन---