IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक खेले गए 7 मैच में सीएसके का हाल बुरा है। टीम ने अब तक 5 हार और 2 जीत हासिल की है। टीम के नियामित कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी चोट की वजह से बाहर हो गए हैं। उनकी गैरमौजूदगी में सीएसके की कमान एमएस धोनी संभाल रहे हैं। 5 हार के बाद सीएसके का आईपीएल प्लेऑफ से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। लेकिन सीएसके के पास प्लेऑफ में दाखिल होने का सुनहरा मौका भी है।
ऐसे प्लेऑफ में पहुंच सकती है सीएसके
फिलहाल अंक तालिका में सीएसके 4 पॉइंट्स के साथ 10वें नंबर पर है। सीएसके के पास अभी खेलने के लिए 7 मैच बचे हैं। इन 7 मैच में येलो आर्मी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 6 मैच जीतने है। इसके अलावा बचे हुए 6 मैच भी टीम को अच्छे मार्जिन से जीतने होंगे। हालांकि 7 में से 6 मुकाबले जीतना काफी कठिन है। लेकिन एमएस धोनी के पास आईपीएल में कप्तानी करने का शानदार अनुभव है। इस लिहाज से वह सीएसके के लिए कमाल कर सकते हैं। वहीं एसआरएच का भी हाल सीएसके की तरह है। टीम ने 7 मैच खेले हैं, जिसमेंउसे 5 हार और 2 जीत मिली है।
खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा है खराब
सीएसके किसी भी विभाग में अच्छा खेल नहीं दिखा रही है। अब तक खेले गए मुकाबले में टीम के किसी भी खिलाड़ी ने खासा कमाल नहीं किया है। खासकर सलामी बल्लेबाज डवेन कॉन्वे और रचिन रविंद्र ने भी अपनी धीमी बल्लेबाजी से निराश किया है। वहीं तेज गेंदबाजी में भी दमखम देखने को नहीं मिल रहा है। शिवम दुबे-रविंद्र जडेजा जैसे स्टार खिलाड़ी भी अच्छी लय में नहीं हैं।