IPL 2025: लंबे समय से फैंस इंतजार कर रहे थे, कि आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के 4 मुकाबले कहां खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने अब फैंस का ये इंतजार खत्म कर दिया है. बोर्ड ने फाइनल सहित प्लेऑफ के सभी मुकाबलों के वेन्यू का ऐलान कर दिया है. जिसमें प्लेऑफ में एंट्री करने वाली 2 टीमों का बड़ा फायदा हुआ है. वहीं कोलकाता के ईडन गार्डन्स को नुकसान भी झेलना पड़ा है. बारिश ने इस स्टेडियम का काम खराब कर दिया.
इस मैदान पर खेला जाएगा आईपीएल 2025 का फाइनल
मई 29 को प्लेऑफ का पहला मुकाबला क्वालीफायर 1 खेला जाएगा. इस मैच का आयोजन न्यू चंडीगढ़ के नए पीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं 30 मई को आयोजित होने वाला एलिमिनेटर मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाना है. जिसके बाद 1 जून को क्वालीफायर 2 खेला जाएगा. इस मुकाबले का आयोजन नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में होगा. इतना ही नहीं फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर आयोजित होगा. खराब मौसम के कारण फाइनल मैच ईडन गार्डन्स से नरेंद्र मोदी स्टेडियम चला गया. मौसम के कारण ही बीसीसीआई ने इन 2 स्टेडियम में प्लेऑफ के मैचों को आयोजित करने का फैसला किया है.
---विज्ञापन---
पंजाब किंग्स को गुजरात को होगा फायदा
आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में अब तक 3 टीमों ने जगह बना ली है. जिसमें पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का नाम शामिल है. वहीं चौथे नंबर के लिए फिलहाल मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला है. ऐसे में अब पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीम को बड़ा फायदा है. इन दोनों टीमों के होम ग्राउंड पर ही प्लेऑफ के मैच होने वाले हैं. ऐसे में उन्हें इसका फायदा मिल सकता है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कोलकाता-मुंबई नहीं, इस स्टेडियम में खेला जाएगा फाइनल! पंजाब टीम की भी हुई बल्ले-बल्ले