RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 में 34वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस मैच में एकबार फिर से पंजाब किंग्स की घातक गेंदबाजी देखने को मिली, जिसका जवाब आरसीबी के विराट कोहली, फिल सॉल्ट, रजत पाटीदार जैसे बल्लेबाजों के पास भी नहीं था। पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले अर्शदीप सिंह ने इस मैच में बड़ा कारनामा करके दिखाया।
पंबाज किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट
आरसीबी के साथ खेले मैच में पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया। इस मैच में गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप ने 3 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। अर्शदीप ने इस मैच में फिल सॉल्ट और विराट कोहली को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। वहीं अब अर्शदीप पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अब अर्शदीप सिंह के नाम 86 विकेट दर्ज हो गए हैं।
पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
स्थान
खिलाड़ी का नाम
विकेटों की संख्या
1
अर्शदीप सिंह
86*
2
पीयूष चावला
84
3
संदीप शर्मा
73
4
अक्षर पटेल
61
5
मोहम्मद शमी
58
पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से जीता था मैच
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक बार फिर से आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा है। इस सीजन में आरसीबी ने अपने तीनों मैच होम ग्राउंड पर ही हारे हैं। बारिश से बाधित इस मैच में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 95 रन बनाए थे। इसके बाद पंजाब किंग्स ने इस लक्ष्य को 12.1 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। इस जीत के साथ पंजाब की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: RCB को लगा झटका, पॉइंट्स टेबल में टॉप-3 से बाहर हुई टीम, जानें बाकी टीमों का हाल