GT vs MI: साई सुदर्शन के शानदार अर्धशतक और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत गुजरात टाइटंस ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मुंबई इंडियन्स को 36 रन से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। दूसरी तरफ, मुंबई इंडियन्स को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा।
गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए। साई सुदर्शन ने 41 गेंदों में 63 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे। उन्होंने कप्तान शुभमन गिल (38) के साथ पहले विकेट के लिए 78 रन और जोस बटलर (39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े।
मुंबई इंडियन्स को जीत के लिए 197 रन बनाने थे, लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा (2 विकेट, 18 रन) और मोहम्मद सिराज (2 विकेट, 34 रन) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे टीम सिर्फ 160 रन ही बना सकी। सूर्यकुमार यादव (48) और तिलक वर्मा (39) के बीच तीसरे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी हुई, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद गिल ने अपनी टीम की तारीफ की है।
शुभमन गिल ने कही ये बात
पिच को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैच से पहले ही तय हो गया था कि दूसरा मैच काली मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा। यह विकेट हमारे लिए फायदेमंद था। काली मिट्टी पर बल्लेबाजी करते समय जब गेंद पुरानी हो जाती है तो बाउंड्री लगाना मुश्किल हो जाता है इसलिए हमने पावरप्ले का पूरा फायदा उठाने की कोशिश की।
उन्होंने आगे कहा, 'हम कितनी भी रणनीतियां बना लें, लेकिन कभी-कभी चीजें हमारे मुताबिक होती हैं और कभी नहीं। मुझे नहीं पता शायद यह पहली बार हुआ कि उसने (राशिद खान) चार ओवर नहीं फेंके। मैंने उसे आखिर तक संभाल कर रखा था, लेकिन मुझे लगा कि तेज गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। प्रसिद्ध शानदार गेंदबाजी कर रहा था इसलिए मैंने तेज गेंदबाजों को ही ज्यादा इस्तेमाल करने का फैसला किया। यह हमारे लिए एक अच्छी चुनौती थी।