TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

IPL 2025: टीम इंडिया से बाहर निकाले जाने के बाद IPL की इस फ्रेंचाइजी से जुड़े अभिषेक नायर

भारतीय क्रिकेट टीम के साथ सहायक कोच की भूमिका समय से पहले खत्म होने के कुछ दिन बाद, खबर आई है कि अभिषेक नायर एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से जुड़ गए हैं।

Abhishek Nayar: भारतीय क्रिकेट टीम के साथ सहायक कोच की भूमिका समय से पहले खत्म होने के कुछ दिन बाद, खबर आई है कि अभिषेक नायर एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) से जुड़ गए हैं। केकेआर की ओर से अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि हो गई है। केकेआर के स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने भी शुक्रवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ इशारा किया था, जिससे साफ संकेत मिला कि अभिषेक नायर टीम के साथ दोबारा जुड़ गए हैं। नायर केकेआर के साथ बतौर सहायक कोच के रूप में जुड़े हैं।

नायर को टीम इंडिया से बाहर किया गया

आईपीएल 2024 के बाद अभिषेक नायर को टीम इंडिया का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया था। लेकिन अब एक साल के अंदर ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। अभिषेक नायर ने आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। उनकी कोचिंग में केकेआर ने खिताब भी अपने नाम किया था। इसके अलावा उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर कब्जा जमाया था।

ऐसा रहा है करियर

अभिषेक नायर ने भारत के लिए 3 ही वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 1 पारी में उन्होंने 0 रन बनाए हैं। हालांकि 103 फर्स्ट क्लास मैच में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी का हुनर दिखाया है। उन्होंने 103 प्रथम श्रेणी मैच में 45.62 की औसत के साथ 5749 रन बनाए हैं। इसके अलावा 99 लिस्ट A मैच में उन्होंने 31.08 की औसत के साथ 2145 रन बनाए हैं। वहीं 95 टी-20 मैच में नायर के बल्ले से 21.51 की औसत के साथ 95 रन निकले हैं। नायर आईपीएल में चार टीमों के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने अपने आईपीएल करियर में पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स मुंबई इंडियंस और पुणे वारियर्स की ओर से खेला है। उन्होंने 60 मैच में 17.68 की औसत के साथ 672 रन बनाए हैं।


Topics:

---विज्ञापन---