IPL 2025: आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से हो रहा है। इस मैच में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर कप्तानी करने का फैसला किया था। हालांकि उनका ये फैसला उलटा पड़ गया और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को नौ विकेट पर 190 रन बनाए। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है।
कमिंस ने बनाया ये रिकॉर्ड
हैदराबाद का 7 विकेट 156 रन के स्कोर पर गिर गया था। इसके बाद पैट कमिंस बल्लेबाजी करने आए। इस दौरान उन्होंने 4 गेंदों में 18 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 4 छक्के लगाए। इसी के साथ उन्होंने एक बड़ा कारनामा कर दिया है। वो आईपीएल के उन चार खिलाड़ियों की लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं, जिन्होंने शुरूआती तीन गेंदों में 3 छक्के लगाए हैं। इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी जैसे खिलाड़ी भी हैं।
आईपीएल में किसी बल्लेबाज द्वारा पारी में खेली गई पहली तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाने वाले खिलाड़ी:
सुनील नरेन बनाम RCB – शारजाह, 2021
निकोलस पूरन बनाम SRH – हैदराबाद, 2023
एमएस धोनी बनाम MI – मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम), 2024
पैट कमिंस बनाम LSG – हैदराबाद, 2025
हैदराबाद ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने आईपीएल 2025 के मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शार्दुल ठाकुर की शानदार गेंदबाजी (4 विकेट) की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) की टीम 9 विकेट पर 190 रन ही बना सकी। एसआरएच के लिए ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए। इसके अलावा अनिकेत वर्मा ने 36 रन और नीतिश कुमार रेड्डी ने 32 रन का योगदान दिया। लखनऊ के लिए शार्दुल ठाकुर ने 34 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके अलावा आवेश खान, दिग्वेश राठी, रवि बिश्नोई और प्रिंस यादव को 1-1 विकेट मिला।