IPL 2024, Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के 17वें सीजन की 22 मार्च से शुरुआत होगी। टूर्नामेंट के पहले ही मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की भिड़ंत चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा। IPL 2024 का यह पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार को खेला जाएगा। इस मुकाबले में विराट कोहली इतिहास रच सकते हैं। इसके लिए उन्हें 6 रनों की दरकार है।
टी20 क्रिकेट में 12,000 रन पूरे करेंगे
CSK के खिलाफ 6 रन बनाते ही विराट कोहली के टी20 क्रिकेट में 12,000 रन पूरे हो जाएंगे। इसके साथ ही वह टी20 में 12,000 रन बनाने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे। विराट कोहली ने अब तक खेले 376 टी20 मैच की 359 पारियों में 11994 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 91 अर्धशतक और 8 शतक लगाए हैं। बता दें कि विराट कोहली की दूसरी बार पिता बनने के बाद क्रिकेट में वापसी होगी। हाल ही में विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने एक बेटे को जन्म दिया था। कपल ने इस बेटे का नाम अकाय रखा है।
विराट कोहली CSK के खिलाफ पहले मैच में 6 रन बनाते हैं तो वह टी20 क्रिकेट में 12,000 रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बनेंगे। विराट कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 117 मैच की 109 पारियों में 4037 रन बनाए हैं। इसके अलावा वह इंडियन प्रीमियर लीग में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट ने आईपीएल के 237 मैच की 229 पारियों में 7263 रन बनाए हैं। वह लीग में 7000 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।