IPL 2024 Sunrisers Hyderabad:आईपीएल 2024 का आगाज 22 मार्च से होना है और उससे पहले शनिवार 2 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद को एक बड़ा झटका लगा। दरअसल टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और मौजूदा बॉलिंग कोच डेल स्टेन ने अचानक अपना नाम वापस लेने का ऐलान किया। क्रिकबज ने अपनी खबर में बताया कि स्टेन ने इस पूरे सीजन से ब्रेक मांगा है। अब फ्रेंचाइजी को उनके रिप्लेसमेंट और नए बॉलिंग कोच की तलाश है। इसी कड़ी में ईएसपीएन क्रिकइंफो ने अपनी एक रिपोर्ट में एक ऐसा नाम बताया है जो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में डेल स्टेन की जगह ले सकते हैं।
कौन हैं वो दिग्गज खिलाड़ी?
ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में डेल स्टेन की जगह ले सकते हैं। खास बात यह है कि इस टीम के पास डैनियल वेटोरी हेड कोच के रूप में हैं। वेटोरी भी न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज हैं। उन्हें 2023 में टीम का कोच बनाया गया था। इससे पहले भी वेटोरी और फ्रैंकलिन ने मिडलसेक्स और बर्मिंघम फिनिक्स के लिए एकसाथ काम किया था। फ्रैंकलिन इससे पहले डरहम के हेड कोच रह चुके हैं। मौजूदा समय में वह पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी इस्लामाबाद यूनाइटेड के असिस्टेंट कोच हैं।
जेम्स फ्रैंकलिन के ऊपर जिम्मेदारी होगी सनराइजर्स हैदराबाद के पेस बॉलिंग लाइनअप को मजबूत करने की। उनको भुवनेश्वर कुमार, पैट कमिंस, मार्को यान्सन, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, टी नटराजन और फजलहक फारूखी जैसे गेंदबाजों को कोचिंग देनी होगी। वहीं हैदराबाद की स्पिन गेंदबाजी में मौजूद हैं वानिंदु हसारंगा, वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद जैसे खिलाड़ी। जेम्स फ्रैंकलिन इससे पहले आईपीएल का हिस्सा बतौर खिलाड़ी भी रह चुके हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए भी खेला था।