Sarfaraz Khan IPL 2024 Entry Conditions:भारतीय टेस्ट टीम में राजकोट टेस्ट के लिए डेब्यूटेंट सरफराज खान की एंट्री हुई। सरफराज टीम इंडिया के टेस्ट इतिहास के 311वें खिलाड़ी बने। उन्होंने टेस्ट कैप हासिल करने के बाद से अभी तक काफी सुर्खियां बटोर ली हैं। और चर्चा हो भी क्यों ना जिस तरह से सरफराज ने अपनी डेब्यू पारी में बल्लेबाजी की वो भी चर्चा का विषय था। बैजबॉल का प्रचार करने वाली इंग्लैंड के गेंदबाजों की सरफराज ने हवा निकाल दी। उन्होंने 48 गेंद पर टेस्ट में पहला पचासा अपनी पहली पारी में ही लगा दिया। उसके बाद उन्होंने 66 गेंद पर 62 रन बनाए लेकिन जिस तरह से वह रनआउट होकर वापस पवेलियन लौटे उसने भी खूब चर्चाएं बटोर लीं। पर अब उनका बैजबॉल वाला अवतार देख उनके आगामी आईपीएल में खेलने पर भी चर्चा होने लगी है।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए थे विकेटकीपर बल्लेबाज
सरफराज खान की बात करें तो वह आईपीएल 2024 ऑक्शन में अनसोल्ड गए थे। उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। पर उनका घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन ऐसा है जिसे देख हर कोई कहेगा कि उनको आईपीएल में क्या हो जाता है। दरअसल पिछले साल भी सरफराज आईपीएल खेले थे और 2017 से इस लीग में खेलते आए हैं। पर कभी भी वह चमके नहीं। मगर टीम इंडिया के लिए डेब्यू के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि सरफराज को आईपीएल खेलना चाहिए। 2023 में ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में सरफराज खान बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेले थे।
कैसे IPL 2024 में हो सकती है एंट्री?
सरफराज खान की बात करें तो फिलहाल वह किसी भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। 22 फरवरी तक ही ट्रेड विंडो खुली रहेगी अगर आईपीएल 22 मार्च से शुरू होगा। क्योंकि सीजन शुरू होने से एक महीने पहले तक ट्रेड विंडो खुलती है। लेकिन ट्रेड तब होती है जब खिलाड़ी किसी टीम का हिस्सा होता है। मगर सरफराज किसी टीम में शामिल नहीं है। उस लिहाज से नियम के मुताबिक सरफराज खान के लिए ट्रेड के रास्ते बंद हैं। कई लोगों का यह भी मानना होगा कि क्या आईपीएल में सरफराज के लिए दरवाजे बंद हो गए हैं। मगर ऐसा नहीं है दो कंडीशन ऐसी हैं कि टीमें सरफराज खान को ले सकती हैं।
2015 से 2019 तक आईपीएल में सरफराज का प्रदर्शन
[caption id="attachment_587251" align="alignnone" ] IPL 2015 to 2019 Sarfaraz Khan Performance[/caption]
2020 से 2023तक आईपीएल में सरफराज का प्रदर्शन