RR vs LSG Head To Head:इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) 2024 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत लखनऊ सुपर जायंट्स से होगी। यह मुकाबला राजस्थान के घरेलू मैदान जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा। रविवार को होने वाले इस पहले मैच में दोनों टीमों की कोशिश जीत के साथ आगाज करने पर होगी। ऐसे में आइए संजू सैमसन और केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम के हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
जानिए किसका पलड़ा भारी
IPL 2022 से पहले 2 नई फ्रेंचाइजी को जोड़ा गया था। इनमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस शामिल थीं। ऐसे में LSG और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक ज्यादा मुकाबले नहीं खेले गए हैं। दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो राजस्थान का पलड़ा भारी नजर आता है। लखनऊ और राजस्थान के बीच अब तक 3 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान राजस्थान रॉयल्स ने 2 और लखनऊ सुपर जायंट्स ने 1 मैच जीता है।