IPL 2024 RR vs DC: आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला जारी है। ये मैच में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 185 रन बनाए है। राजस्थान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रियान पराग ने सबसे ज्यादा 85 रनों की पारी खेली। दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी करते हुए सभी पांच गेंदबाजों ने 1-1 विकेट हासिल किया।
मैच में आया रियान पराग का तूफान
राजस्थान रॉयल्स की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रियान पराग ने तूफानी पारी खेली। रियान ने 45 गेंदों 85 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान रियान ने 7 चौके और 6 छक्के लगाए हैं। रियान ने आखिरी 21 बॉल पर 60 रन जडे़। एक समय राजस्थान की पारी लड़खड़ा रही थी, इसके बाद क्रीज पर आए रियान ने शानदार पारी खेलकर टीम के स्कोर को 185 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।
आर अश्विन ने खेली अहम पारी
इस मैच में राजस्थान की तरफ से आर अश्विन ध्रुव जुरेल और हेटमायर से भी पहले बल्लेबाजी करने आ गए थे। अश्विन ऊपर आकर टीम के लिए अच्छी पारी भी खेली। अश्विन ने बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान आर अश्विन ने 3 शानदार छक्के भी लगाए।