RCB vs PBKS Sikhar Dhawan: आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने कमाल की बल्लेबाजी की। शिखर धवन ने बल्लेबाजी करते हुए मैच में 37 गेंदो पर 45 रनों की पारी खेली।
वहीं फैंस को इस मैच में एक नहीं बल्कि दो-दो शिखर धवन देखने को मिले हैं। जी हां हम ऐसा लिए कह रहे हैं क्योंकि मैच के दौरान शिखर धवन का एक जबरा फैन स्टेंड में बैठा दिखा। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
मैच में शिखर धवन 2.0
जब मैच में शिखर धवन आउट होकर बाहर बैठे थे तब कैमरामैन ने फोकस शिखर धवन की तरह दिखने वाले एक दर्शक की तरफ किया। ये शख्स बिल्कुल शिखर धवन की तरह दिख रहा था। शिखर का ये जबरा फैन पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने पंजाब की जर्सी पहनकर पहुंचा था। इस शख्स ने अपना हेयर स्टाइल भी बिल्कुल शिखर धवन की तरह कर रखा था। जब कैमरे पर शिखर धवन और इस शख्स को दिखाया गया तो विराट कोहली भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। वीडियो सामने आने के बाद फैंस भी इस पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं।