IPL 2024 :आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस में हार्दिक पांड्या की वापसी हो गई थी। जिसके बाद हार्दिक को रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनाया गया था। जिस पर काफी बवाल भी मचा। रोहित शर्मा के फैंस ने हार्दिक पांड्या और मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी को जमकर लताड़ा। अभी तक रोहित के फैंस अभी तक सोशल मीडिया पर हार्दिक को ट्रोल करते रहते हैं। वहीं अब टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी ने हार्दिक को रोहित की जगह कप्तान बनाए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है।
आखिर क्यों हार्दिक को बनाया था रोहित की जगह कप्तान?
हार्दिक पांड्या को रोहित की जगह मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने को लेकर रॉबिन उथप्पा ने बड़ा बयान दिया है। उथप्पा ने टीआरएस पोडकास्ट पर बोलते हुए कहा कि पिछले कई सालों से आईपीएल में रोहित शर्मा की क्षमता पर सवाल उठे हैं। तीन साल से उनकी कप्तानी में कोई टाइटल भी नहीं जीता है।
बल्लेबाज और कप्तान के रूप में उनको उतनी सफलता नहीं मिली है। फ्रेंचाइजी के नजरिए से हार्दिक को रोहित की जगह कप्तान बनाना सही था। वहीं बात अगर हार्दिक पांड्या की करे तो उनके लिए ये सीजन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। गेंदबाजी में हार्दिक की जमकर कुटाई हो रही है।