IPL 2024 Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करने वाले ऋषभ पंत की वापसी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। वहीं ऋषभ पंत भी अब आईपीएल 2024 में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बीते दिन 10 मार्च को खबर सामने आई थी कि दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किलें बढ़ सकती है क्योंकि नेशनल क्रिकेट अकादमी (एमसीए) ने पंत को मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट घोषित नहीं किया है। दरअसल आईपीएल शुरू होने में अब दो सप्ताह से भी कम का समय बचा हुआ है ऐसे में एनसीए द्वारा पंत को फिट घोषित नहीं करना दिल्ली कैपिटल्स के बड़ा झटका हो सकता था लेकिन अब पंत को फिट घोषित कर दिया गया है।
दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़ेंगे पंत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) ने अब ऋषभ पंत को मैच खेलने के लिए पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया है। यानी पंत को अब फिटनेस सर्टिफिकेट मिल गया है। जिसके बाद जल्द ही ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़कर प्रैक्टिस करते हुए दिखाई देंगे। पंत को फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं मिलने तक दिल्ली कैपिटल्स ने उनको टीम स्क्वॉड में भी नहीं रखा था। क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स को एनसीए द्वारा पंत को फिट घोषित करने का इंतजार था।
बता दें, दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2024 में अपने कुछ शुरुआती मैच विशाखापट्टनम में खेलने वाली है। जिसके लिए टीम को विशाखापट्टनम में प्रैक्टिस करनी होगी। अब ऋषभ पंत भी विशाखापट्टनम पहुंचकर टीम के प्रैक्टिस अभियान के साथ जुड़ सकते हैं।