IPL 2024 Rishabh Pant Set For Return: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 17वें संस्करण में एक बार फिर से टीम इंडिया के स्टार ऋषभ पंत वापसी के लिए तैयार हैं। क्रिकबज ने उनको लेकर एक रिपोर्ट जारी की और बताया की एक्सीडेंट होने के बाद लंबे समय के इंतजार को खत्म करते हुए ऋषभ पंत मैदान पर उतरे और उन्होंने अपना पहला मैच खेला। यहां से साफ पता चल गया कि वह वापसी के लिए तैयार हैं। लंबे समय से इसको लेकर कुछ बयान सामने आ रहे थे और कोच रिकी पोंटिंग ने भी कहा था कि पंत बतौर बल्लेबाज खेल सकते हैं। इसके अलावा आईपीएल 2024 के ऑक्शन में भी पंत दिल्ली कैपिटल्स के खेमे में दिख रहे थे।
वॉर्म अप मैच में मिले पॉजिटिव साइन
क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि ऋषभ पंत की दिसंबर 2022 में जानलेवा एक्सीडेंट के बाद से अब उनके रिहैबिलिटेशन का सफर जारी है। इसमें उन्होंने लगाजार पॉजिटिव सिग्नल दिए हैं। अब वह इंडियन प्रीमियर लीग में भी वापसी के लिए तैयार लग रहे हैं। ताजा अपडेट के अनुसार पंत ने बेंगलुरु के पास स्थित अलूर में एक वॉर्म अप मैच खेला है। यह लंबे समय बाद उनका पहला मैच था। इस मैच में उन्होंने रिकवरी के पॉजिटिव साइन दिए हैं।
नहीं करेंगे विकेटकीपिंग!
आपको यह भी बता दें कि जब भी ऋषभ पंत की वापसी की जानकारी सामने आती है यह जरूर कहा जाता है कि वह बतौर बल्लेबाज पूरी तरह फिट दिख रहे हैं। लेकिन वह विकेटकीपर के तौर पर शायद तैयार नहीं हैं। पोंटिंग ने भी यही कहा था कि पंत बतौर बल्लेबाज आईपीएल 2024 खेलेंगे। ऐसी ही रिपोर्ट उनके वॉर्म अप मैच के बाद भी सामने आ रही है। हालांकि पंत ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से विकेटकीपिंग का वीडियो शेयर किया है।
पंत ने शेयर किया विकेटकीपिंग का वीडियो
यह भी पढ़ें- IPL 2024: आईपीएल शुरू होने की तारीख आई सामने! ओपनिंग डे पर दिखेगा माही का जलवा
इस रिपोर्ट में भी यही कहा गया और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अंदर के एक सूत्र ने बताया और आईपीएल की उनकी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने भी संकेत दिए कि, 26 वर्षीय ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी के लिए तैयार हैं। लेकिन यह गौर करने वाली बात है कि वह सिर्फ बतौर बल्लेबाज खेलेंगे और विकेटकीपिंग किसी अन्य खिलाड़ी को करनी पड़ेगी।
पहले जैसी ही फुर्ती दिखा रहे हैं पंत!
रिपोर्ट्स की मानें तो यह भी पता चहा है कि पंत की दौड़ने-भागने की क्षमता में खास अंतर नहीं है। वह जिस तरह एक्सीडेंट के पहले बैटिंग करते और भागते थे, अब करीब 15 महीने बाद भी वह उसी तरह खेल रहे हैं और विकेटों के बीच दौड़ रहे हैं। पंत इस वक्त बेंगलुरु स्थित एनसीए में हैं और पिछले महीने लंदन में भी उनका ट्रीटमेंट बीसीसीआई ने करवाया था। अगर उनकी वापसी की बात करें तो अभी एनसीए की तरफ से क्लियरेंस मिलने का इंतजार है। वहीं फ्रेंचाइजी उनको लेकर कॉन्फिडेंट है और विकेटकीपिंग किसी और खिलाड़ी को देने और पंत के बतौर कप्तान व प्लेयर खेलने के लिए तैयार है। अब देखना होगा कि आईपीएल 2024 में क्या होता है?
यह भी देखें:- IPL 2024 से पहले Sarfaraz Khan के लिए 16 Crore की Deal, ये टीम तैयार