IPL 2024 RCB vs SRH: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को आखिरकार एक महीने बाद आईपीएल 2024में जीत नसीब हुई। आरसीबी ने सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में 35 रन से जीत दर्ज की। इस जीत में आरसीबी के खिलाड़ी स्वप्निल सिंह का बड़ा रोल रहा। वे इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए।
उन्होंने पहले बल्लेबाजी में कमाल करते हुए 6 गेंदों में एक चौका-एक छक्का ठोक 12 रन बनाए तो वहीं गेंदबाजी में 3 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट निकाले। स्वप्निल ने एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन के बड़े विकेट चटकाए। वहीं सन राइजर्स की इस हार में कुछ खिलाड़ियों की बड़ी भूमिका रही। आइए जानते हैं वे 3 खिलाड़ी कौन हैं...
पैट कमिंस
सन राइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कप्तान पैट कमिंस ने काफी खराब गेंदबाजी की। उनकी जमकर पिटाई हुई। कमिंस ने 4 ओवर में 55 रन लुटाए। उन्होंने सिर्फ एक विकेट निकाला। कमिंस ने आखिरी ओवरों में दिनेश कार्तिक को आउट किया। कमिंस की खराब गेंदबाजी के चलते आरसीबी ने हैदराबाद में बड़ा स्कोर खड़ा किया। हालांकि बल्लेबाजी में उन्होंने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने 15 गेंदों में 31 रन बनाए, लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: बीच सीजन दिल्ली कैपिटल्स में बड़ा फेरबदल, इस स्टार खिलाड़ी की हुई एंट्री
मयंक मारकंडे
इस मैच में मयंक मारकंडे शुरू में बेहतर गेंदबाजी करते नजर आए, लेकिन बाद में उनकी जमकर पिटाई हुई। मयंक के एक ओवर में रजत पाटीदार ने लगातार 4 छक्के कूट डाले। मयंक ने कुल 3 ओवर में 14 की इकोनॉमी से 42 रन लुटाए। उन्हें सिर्फ एक विकेट मिला। मयंक ने विल जैक्स को आउट किया।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: RCB की जीत ने जगाईं उम्मीदें, जानिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करने का पूरा समीकरण