IPL 2024 RCB:आईपीएल 2024 में खराब शुरुआत के बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम जीत की पटरी पर लौट आई है। आरसीबी ने अपने पिछले तीनों मैचों में जीत हासिल की है। जिसमें आरसीबी ने एक बार सनराइजर्स हैदराबाद और 2 बार गुजरात टाइटंस को हराया है।
आईपीएल 2024 के 52वें मैच में आरसीबी के सामने शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस थी। आरसीबी ने इस मैच में गुजरात को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही आरसीबी अब प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं इस मैच में आरसीबी की जीत के बाद पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है।
ICU में आरसीबी की टीम
आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को हराकर आईपीएल 2024 में अपनी चौथी जीत दर्ज की है। इस दौरान जियो सिनेमा पर बोलते हुए टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर अजय जडेजा ने कहा कि इस जीत के साथ आरसीबी वेंटिलेटर से बाहर है लेकिन वे अभी भी आईसीयू में है। आरसीबी के गेंदबाजों ने इस मैच में कमाल का काम किया है। जो डिपार्टमेंट अभी तक आरसीबी का कमजोर था उसने अच्छा किया है।