IPL 2024 MI Vs RR: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर राजस्थान पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जो सही भी साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन बनाए। इस मैच में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी राजस्थान रॉयल्स की कसी हुई गेंदबाजी के सामने धराशायी रही। मुंबई के तीन बल्लेबाज तो इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए। जिसमें रोहित शर्मा, नमन धीर और डेवाल्ड ब्रेविस शामिल है।
मुंबई के 5 बल्लेबाजों ने मिलकर बनाए 7 रन
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी के दौरान 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। जिसमें तीन बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए। इस मैच में मुंबई के पांच बल्लेबाजों ने मिलकर 7 रन बनाए, जबकि इतने ही रन मैच में राजस्थान के गेंदबाजों ने एक्सट्रा के रूप में खर्च किए।
इन पांच बल्लेबाजों में तीन बिना खाता खोले आउट हुए, जबकि दो बल्लेबाजों ने क्रमश: 3 और 4 रन बनाए। मुंबई इंडियंस की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 34 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा तिलक वर्मा ने 32 रन जोड़े।