IPL 2024 MI vs CSK: आईपीएल 2024 के 29वें और सबसे रोमांचक मुकाबले में जहां पहले सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने एक नया कीर्तिमान बनाया तो वहीं दूसरी पारी में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड बनाया। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जो आजतक कोई भारतीय बल्लेबाज नहीं बना पाया है। मैच में पहले धोनी का मैजिक देखने को मिला फिर दूसरी पारी में हिटमैन के छक्के देखने को मिले। टी20 क्रिकेट में अब रोहित ने नया इतिहास लिख दिया है।
रोहित बने सिक्सर किंग
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के द्वारा इस मैच में काफी कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिली। जैसे ही इस मैच में रोहित के बल्ले से तीसरा छक्का निकला उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक नया इतिहास लिख दिया। रोहित शर्मा अब टी20 क्रिकेट में 500 से ज्यादा छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस मैच से पहले रोहित के नाम टी20 क्रिकेट में 497 छक्के दर्ज थे। इस मैच में रोहित चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की है।