MI vs CSK Hardik Pandya: आईपीएल 2024 में आज का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान हार्दिक ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच के लिए जब मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या से टॉस जीतने के बाद उनका निर्णय पूछा गया तो कप्तान पांड्या थोड़ा कन्फ्यूज दिखें। थोड़ी देर के लिए हार्दिक भूल गए थे की उनको पहले बल्लेबाजी करनी है या फिर गेंदबाजी। हालांकि इसके बाद हार्दिक को याद आया और उन्होंने मुस्कारकर बोला की वे पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगे।
रवि शास्त्री ने हार्दिक को दिलाया याद
इस मैच के टॉस प्रेजेंटेटर रवि शास्त्री थे। टॉस जीतने के बाद जब हार्दिक बता रहे थे कि ऑस आने की पूरी संभावना है जिससे मैच के दूसरे हाफ में बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिल सकती है। इस पर रवि शास्त्री ने हार्दिक से पूछा कि क्या मुंबई पहले बल्लेबाजी करने वाली है तब हार्दिक ने बताया कि हम पहले गेंदबाजी करने वाले हैं। जिसका वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।