IPL 2024 LSG vs MI Mayank Yadav Injury Update:आईपीएल 2024 में आज 48वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। प्वाइंट्स टेबल में जहां लखनऊ की टीम पांचवें तो वहीं मुंबई 9वें पायदान पर है।
मुंबई इंडियंस मैच को जीतकर अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को जीवित रखना चाहेगी। वहीं इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस टीम की मुश्किलें बढ़ाने लखनऊ का एक खतरनाक खिलाड़ी टीम में वापस लौट आया है। जो आज मैदान पर खेलते हुए दिखाई देगा।
पूरी तरह फिट हुए मयंक यादव
लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव की कई मैचों के बाद टीम में वापसी हो गई है। इस सीजन मयंक ने अपनी कमाल की गेंदबाजी से काफी ज्यादा प्रभावित किया है। बीच में इंजरी के चलते मयंक टीम से बाहर हो गए थे लेकिन अब ये तेज गेंदबाज पूरी तरह से फिट होकर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेलने के लिए तैयार है।
टीम के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल ने जानकारी देते हुए बताया कि मयंक यादव ने अब सभी फिटनेस टेस्ट पास कर लिए हैं और वे पूरी तरह से फिट हैं। उनकी टीम में वापसी के बाद हम काफी उत्साहित है।