Hardik Pandya Return: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की आईपीएल 2024 से पहले करीब 4 महीने के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी हो चुकी है। हार्दिक की मैदान पर वापसी से फैंस के चेहरे खिल उठे हैं। दरअसल हार्दिक पांड्या को वनडे विश्व कप 2023 के दौरान चोट लग गई थी। जिसके बाद हार्दिक इस पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इस बीच हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस का कप्तान भी बनाया जा चुका है। वहीं अब हार्दिक आईपीएल 2024 से पहले फिट होकर मैदान पर लौट चुके हैं।
रिलायंस 1 टीम की मिली कमान
वनडे विश्व कप 2023 में चोटिल होने के बाद अब हार्दिक पांड्या की डीवाई पाटिल टी20 कप से क्रिकेट मैदान पर वापसी हुई है। डीवाई पाटिल टी20 कप में हार्दिक रिलायंस 1 टीम की कप्तानी कर रहे हैं। बता दें, पिछले सप्ताह हार्दिक ने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट पास किया था। फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद हार्दिक ने डीवाई पाटिल टी20 कप के साथ आईपीएल 2024 की तैयारी शुरू कर दी है।
रिलायंस 1 लाइनअप हार्दिक के साथ-साथ में तिलक वर्मा, नेहल वाधेरा, आकाश मधवाल और पीयूष चावला जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो आईपीएल 2024 के आगामी सीजन में हार्दिक के नेतृत्व में खेलेंगे। हार्दिक को मैच में गेंदबाजी करते हुए भी देखा गया, जिसका मतलब है कि यह ऑलराउंडर खुद को आईपीएल और आगामी टी20 विश्व कप 2024 के लिए तैयार कर रहा है। इसके अलावा टीम से बाहर चल रहे ईशान किशन भी डीवाई पाटिल टी20 कप से क्रिकेट मैदान पर वापसी करने वाले हैं।
IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे हार्दिक