GT vs MI Rohit Sharma: आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जा रहा है। मुंबई इंडियंस की कप्तानी अब हार्दिक पांड्या के हाथों में है, जिसके बाद मैदान पर हार्दिक को काफी फील्ड चेंज करते हुए भी देखा गया। वहीं हार्दिक पांड्या ने बीच मैच में रोहित शर्मा को ऐसा इशारा किया जिसके बाद फैंस अब आग बबुला हो गए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस हार्दिक पांड्या की जमकर क्लास भी लगा रहे हैं।
हार्दिक ने रोहित को किया 30 गज दायरे से बाहर
दरअसल जब मैच में गुजरात टाइटंस की टीम बल्लेबाजी और मुंबई इंडियंस की टीम फील्डिंग कर रही थी। तब पारी के आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या को फील्डिंग चेंज करते हुए देखा गया। इस दौरान हार्दिक ने मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की फील्ड में चेंज किया और उनको 30 गज के दायरे से बाहर फील्डिंग के लिए भेजा।
अक्सर हमने देखा है कि रोहित शर्मा 30 गज के दायरे में भी फील्डिंग करते हैं लेकिन इस मैच में जैसे हार्दिक ने उनको बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग के लिए भेजा वो फैंस को रास नहीं आया। अब सोशल मीडिया पर एक बार फिर से यूजर्स ने हार्दिक को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।