TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

IPL 2024 GT SWOT Analysis: नया कप्तान, इंजरी की मार; कैसी रहेगी शुभमन गिल की संभावित Playing 11

IPL 2024 Gujarat Titans SWOT Analysis: आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की टीम नए कप्तान के साथ तो उतरेगी। इस टीम के कप्तान अब शुभमन गिल हैं। इसके अलावा टीम के लिए इंजरी एक बड़ी समस्या है। मोहम्मद शमी टीम से बाहर हैं। तो मैथ्यू वेड भी कुछ मैच मिस करेंगे। रोबिन मिंज का एक्सीडेंट हो गया था।

IPL 2024 Gujarat Titans Swot Analysis New Captain Shubman Gill
IPL 2024 Gujarat Titans SWOT Analysis: गुजरात टाइटंस की टीम पिछले दो सीजन की फाइनलिस्ट टीम है। 2022 में इस टीम ने खिताब जीता था और 2023 में टीम रनर अप रही थी। मगर उस टीम को वहां तक पहुंचाने वाले कप्तान और स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी दोनों आगामी आईपीएल में टीम के साथ नहीं दिखेंगे। हार्दिक अब मुंबई के कप्तान हैं तो शमी चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हैं। यानी यह टीम नई और इंजरी से जूझ भी रही है। शमी तो बाहर हैं इसके अलावा मैथ्यू वेड भी कुछ शुरुआती मैच मिस करेंगे। रोबिन मिंज का एक्सीडेंट हुआ था इस कारण वह भी बाहर हो गए हैं। यानी यह टीम हर तरफ से दिक्कतों से घिरी है। मगर फिर भी यह टीम मजबूत है। टीम के कप्तान हैं प्रिंस ऑफ अहमदाबाद कहे जाने वाले शुभमन गिल। इसके अलावा राशिद खान, डेविड मिलर, स्पेन्सर जॉनसन जैसे कई बड़े खिलाड़ी हैं टीम के पास। आइए जानते हैं इस टीम की संभावित 11 सहित सभी बातों के बारे में:-


Topics:

---विज्ञापन---