IPL Player Ruled Out After Accident: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में जहां कुछ खिलाड़ी डेब्यू करने के लिए उत्सुक हैं। वहीं कुछ खिलाड़ी सीजन से पहले बाहर हो गए हैं। बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। यह नया नाम है गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी का। कप्तान शुभमन गिल के लिए एक और टेंशन बढ़ गई है। पहले मोहम्मद शमी पूरे सीजन से बाहर हो गए, उसके बाद मैथ्यू वेड ने शुरुआती कुछ मुकाबलों से भी अपना नाम वापस ले लिया था। वहीं अब इस लिस्ट में एक और खिलाड़ी का नाम जुड़ गया है जो पूरे सीजन से बाहर हो गया। इस खिलाड़ी का हाल ही में रोड एक्सीडेंट हुआ था।
कौन है वो क्रिकेटर?
आपको बता दें कि पहली बार एक आदिवासी क्रिकेटर रोबिन मिंज को आईपीएल में खरीदा गया था। उन्हें गुजरात टाइटंस ने 3.60 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था। उनके पिता रांची एयरपोर्ट पर सिक्योरिटी गार्ड हैं। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें शुभमन गिल ने मिंज के पिता से मुलाकात की थी। दुर्भाग्यवश कुछ ही दिनों बाद रोबिन मिंज का एक्सीडेंट हो गया। इस एक्सीडेंट के बाद अब रोबिन पूरे आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं।
कैसे हुआ था एक्सीडेंट?
इसकी जानकारी पीटीआई से बात करते हुए गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने दी है। रोबिन मिंज का यह डेब्यू सीजन होने वाला था। मगर दुर्भाग्यवश उन्हें बाहर होना पड़ा है। 3 मार्च को रोबिन के पिता ने मीडिया से बात करते हुए उनके एक्सीडेंट की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि, रोबिन मिंग अपनी बाइक से जा रहे और उसी वक्त दूसरी बाइक ने सामने से उनका बैलेंस बिगाड़ दिया। इसके कारण वह बैलेंस खो बैठे और उनका एक्सीडेंट हो गया। उनके दाहिने पैर के घुटने में चोट आने की जानकारी मिली थी।
[caption id="attachment_608793" align="aligncenter" ] Robin Minz[/caption]