IPL 2024 Eliminator RCB vs RR:रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच एलिमिनेटर का मुकाबला अहमदाबाद के स्टेडियम में खेला जा रहा है। ये मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला रहेगा। जो भी टीम मैच हारेगी, वह आईपीएल से बाहर हो जाएगी। जबकि जीतने वाली टीम क्वालीफायर-2 में जाएगी, जहां उसका मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा। फिर क्वालीफायर-2 जीतने के बाद वह फाइनल तक का रास्ता तय करेगी।
फाफ डु प्लेसिस काफी देर तक देखते रहे ट्रॉफी
आरसीबी इस बार ट्रॉफी पाने के लिए बेकरार है क्योंकि उसने अभी तक एक भी बार आईपीएल नहीं जीता है। ये बेकरारी आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस के चेहरे और हावभाव में भी नजर आई। फाफ डु प्लेसिस का एक फोटो फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है। जिसमें वह ट्रॉफी की ओर नजरें गड़ाए नजर आ रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि फाफ डु प्लेसिस आखिर क्या ढूंढ़ रहे थे।
ट्रॉफी पर टीमों का नाम देख रहे थे फाफ डु प्लेसिस
दरअसल, आईपीएल ट्रॉफी पर विजेता टीमों के नाम लिखे होते हैं। फाफ इसमें लिखे सभी नाम पढ़ रहे थे। हालांकि उन्हें आरसीबी का नाम नहीं दिखा होगा। फाफ इस ट्रॉफी को काफी देर तक निहारते रहे। शायद वे सोच रहे होंगे कि इस बार ट्रॉफी पर RCB का नाम जरूर दर्ज करवाऊंगा।
ये भी पढ़ें: IPL 2024: RR-RCB या SRH, किसकी जीत से KKR को फायदा? जानें पूरा समीकरण
ट्रॉफी पर क्या-क्या लिखा होता है?
आपको बता दें कि आईपीएल की ट्रॉफी पर टीमों के नाम के अलावा संस्कृत का श्लोक भी लिखा रहता है। ट्रॉफी पर भारत के नक्शा है, उसके करीब 'यत्र प्रतिभा अवसर प्राप्नोति" लिखा हुआ है। जिसका अर्थ है जहां प्रतिभा को अवसर प्राप्त होता है। आईपीएल की ट्रॉफी गोल्ड की बनी होती है। इसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये बताई जाती है।