IPL 2024 DC vs KKR: आईपीएल 2024 में 3 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में पहले केकेआर के सुनील नरेन ती तूफानी पारी देखने को मिली तो वहीं बाद में ऋषभ पंत का धामाक देखने को मिला। भले ही पंत अपनी टीम को जीत न दिला पाए हो लेकिन अपनी बल्लेबाजी से उन्होंने केकेआर टीम के मालिक बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का भी दिल जीत लिया। पंत आईपीएल 2024 में बैक टू बैक दूसरा अर्धशतक लगाया।
मैदान में पंत से मिलने पहुंचे शाहरुख खान
ऋषभ पंत ने कार एक्सीडेंट के बाद लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेला। जिसके बाद आईपीएल 2024 में पंत ने लगभग 14 महीने के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी की है। ऐसे में पंत की वापसी से पहले फैंस सोच रहे थे कि आखिर पंत का कमबैक कैसा होगा। हालांकि पहले दो मैचों में पंत बल्लेबाजी में थोड़ा संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे लेकिन तीसरे और चौथे मैच में पंत ने धमाकेदार पारियां खेली। पंत ने पहले सीएसके और फिर केकेआर के खिलाफ अर्धशतक लगाया। केकेआर के खिलाफ पंत ने महज 25 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान पंत ने 4 चौके और 5 शानदार छक्के लगाए थे। जिसमे पंत का एक नो लुक सिक्स भी शामिल था।
पंत के इस शॉट्स को देखकर स्टेडियम में बैठे बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान भी तालियां बजाते हुए दिखाई दिए। वहीं जब पंत आउट होकर मैदान से बाहर आ रहे थे तब भी शाहरुख खान ने खड़े होकर उनकी पारी की सराहना की। वहीं मैच खत्म होने के बाद किंग खान मैदान में ऋषभ पंत से मिलने पहुंचे। इस दौरान शाहरुख खान ने पंत को गले लगाया और उनका हालचाल लिया। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।