IPL 2024 CSK vs GT: आईपीएल 2024 में सातवां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स पहले बल्लेबाजी कर रही है। दरअसल इस बार सीएसके की टीम में न्यूजीलैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ड्वेन कॉन्वे नहीं खेल रहे हैं।
आईपीएल 2024 से पहले ही कॉन्वे चोटिल हो गए थे। जिसके चलते उनको आईपीएल के पहले फेज से बाहर होना पड़ा था। हालांकि अब चेन्नई को कॉन्वे जैसा ही विस्फोटक खिलाड़ी मिल गया है। जो उनकी भूमिका को काफी अच्छे से आईपीएल 2024 में निभा रहा है। इस खिलाड़ी के आ जाने के बाद अब कॉन्वे की टीम में वापसी पर खतरा भी मंडराने लगा हैष