RCB vs PBKS Probable Playing 11:इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के छठे मुकाबले में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना पंजाब किंग्स से होगा। एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में RCB को पहली जीत की तलाश होगी। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया था। दूसरी और IPL 2024 के दूसरे मैच में पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से मात दी थी। ऐसे में आइए जानते हैं कि IPL 2024 के छठे मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11 क्या होगी।
RCB कर सकती है बदलाव
बेंगलुरु में बल्लेबाजी के अनुकूल पिचों की प्रकृति को देखते हुए पंजाब किंग्स काफी हद तक उसी प्लेइंग 11 को बरकरार रखेगी जो उन्होंने मुल्लांपुर में दिल्ली के खिलाफ रखी थी। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने चेन्नई में CSK के खिलाफ शुरुआती मैच में 3.4 ओवर में 38 रन दिए थे। जोसेफ की खराब पारी के कारण प्लेइंग 11 में लॉकी फर्ग्यूसन और रीस टॉपले में से एक का रास्ता साफ हो गया है। फर्ग्यूसन को अपनी अतिरिक्त रफ्तार का फायदा मिलेगा।