Inzamam Ul Haq Attacks PCB Over Sacking Mohammad Hafeez:पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंदर लगातार विवाद जारी है। जबसे इमरान खान की सरकार गिरी है और रमीज राजा को चेयरमैन के पद से हटाया गया है। तब से बोर्ड के अंदर उथल-पुथल मची हुई है। नजम सेठी और जका अशरफ के बाद अब मोहसिन नकवी ने यह पद संभाल लिया है लेकिन फिर भी बोर्ड के अंदर सबकुछ ठीक नहीं है। हाल ही में कुछ महीनों के लिए मोहम्मद हफीज को टीम का डायरेक्टर बनाया गया था। तो पूर्व पेसर वाहब रियाज को चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया गया था। लेकिन हफीज को ऑस्ट्रेलिया और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद हटा दिया गया। जबकि रियाज अपनी पोस्ट पर मौजूद रहे। अब इसको लेकर पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने बोर्ड पर निशाना साधा है।
इंजमाम उल हक ने साफतौर पर कहा कि बोर्ड को खिलाड़ियों का सम्मान करना चाहिए। वहीं उन्होंने यहां तक सवाल उठा दिए कि जब वाहब रियाज को चीफ सेलेक्टर पद से नहीं हटाया गया तो हफीज से उनका डायरेक्टर का पद क्यों छीना गया। आपको बता दें कि हफीज को टीम के अंदर खटपट और ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद से हटा दिया गया था। इंजमाम ने इसको लेकर कहा कि पूर्व खिलाड़ियों को उनके पदों को लेकर टारगेट करना सही नहीं है। पिछले महीने ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हफीज का साथ छोड़ा था। स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री के आदेशों के बाद ही हफीज को उनके पद से हटाया गया था।
क्या बोले इंजमाम उल हक?
इस पूरे विवाद को लेकर पाकिस्तान के एक टीवी शो पर इंजमाम उल हक ने बोर्ड पर हमला बोला है। उन्होंने कहा,'क्या कोई बता सकता है कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के बाद मोहम्मद हफीज को टीम डायरेक्टर पद से हटाने और वाहब रियाज को चीफ सेलेक्टर पद पर बरकरार रखने के पीछे का कारण क्या है। क्या दोनों की नियुक्ति एक ही समय पर नहीं हुई थी। दोनों की यह जिम्मेदारी थी फिर खाली हफीज ही इसके जिम्मेदार कैसे हैं और रियाज नहीं।' इंजमाम यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा,'पीसीबी चेयरमैन की पोजीशन बिना किसी शक के सम्मानित पद है। लेकिन क्या पूर्व कप्तानों और दिग्गज खिलाड़ियों को बोर्ड के अधिकारियों से सम्मान मिलना चाहिए।'