TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

जर्मनी के खिलाफ औंधे मुंह गिरी टीम इंडिया, शर्मनाक हार से हुआ सीरीज में आगाज

भारतीय पुरुष हॉकी टीम और जर्मनी परुष हॉकी टीम के बीच 2 मैच की सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच में भारत को जर्मनी के सामने हार का सामना करना पड़ा।

India vs Germany Hockey Match: भारतीय पुरुष हॉकी टीम और जर्मनी पुरुष हॉकी टीम के बीच दो मैच की सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच 23 अक्टूबर को दिल्ली में खेला गया था। इस मैच में भारत को जर्मनी के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। जर्मनी ने भारत को 0-2 से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में टीम इंडिया को बुरी तरीके से मैच गंवाना पड़ा। पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार दोनों टीमों आमने सामने थीं। लेकिन जर्मनी ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। मुकाबला दिल्ली के मेजर ध्यान चंद स्टेडियम में खेल गया था। खास बात ये है कि भारतीय टीम ने 11 साल बाद इस मैदान पर इंटरनेशनल मैच खेला। लेकिन टीम को निराशा हाथ लगी।

जर्मनी ने दागे थे 2 गोल

भारत के खिलाफ हुए पहले मैच में जर्मनी ने शानदार 2 गोल दागे थे। जर्मनी की ओर से Windfeder और Mertgens ने एक-एक गोल दागा और जीत के हीरे रहे। सीरीज का दूसरा मैच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा। इससे पहले जर्मनी ने भारत को पेरिस ओलंपिक सेमीफाइनल मैच में हराया था। भारत फाइनल में प्रवेश नहीं कर सका था। हालांकि भारत ने पेरिस ओलंपकि में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।

जर्मनी के खिलाफ भारतीय टीम हॉकी टीम का स्क्वाड

गोलकीपर:- कृष्ण बहादुर पाठक, सूरज करकेरा डिफेंडर:- जरमनप्रीत सिंह, अमित रोहिदास, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, संजय, सुमित और नीलम संजीव जेस मिडफील्डर:- मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद (उपकप्तान), विष्णु कांत सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, मो. राहील मौसीन, राजिंदर सिंह फॉरवर्ड्स, मनदीप सिंह, अभिषेक, सुखजीत सिंह, आदित्य अर्जुन लालागे और दिलप्रीत सिंह और शिलानंद खबर अपडेट हो रही है.... ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB इन 3 बड़े खिलाड़ियों पर खेलेगी दांव! अगर फाफ डु प्लेसिस हुए रिलीज


Topics:

---विज्ञापन---