TrendingAjit Pawar NCPiranugcTrump

---विज्ञापन---

IND W vs SL W: भारत ने श्रीलंका को 8 विकेट से रौंदकर जीती सीरीज, हरमनप्रीत कौर ने रचा इतिहास

India Women vs Sri Lanka Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टी-20 मैच 26 दिसंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला गया. इस मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर ली. भारत की ओर से शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने बेहतरीन खेल दिखाया.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम

India Women vs Sri Lanka Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका तीसरा मुकाबला 26 दिसंबर को खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल कर ली और सीरीज को भी अपने नाम कर लिया. भारत की ओर से रेणुका सिंह ने 4 और दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लिए. इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने इस मैच में इतिहास भी रचा. भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की. श्रीलंका को हराने के बाद हरमनप्रीत कौर के नाम टी20I इतिहास में पुरुष या महिला क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है.

श्रीलंका ने बनाए 112 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 20 ओवर में 112/7 रन बनाए थे. सलामी बल्लेबाज हसिनी परेरा ने 18 गेंदों में 15 रन बनाए. इसके अलावा चमारी अथापथ्थु ने 12 गेंदों में 3 रन बनाए. इसके अलावा हर्षिता समरविक्रमा ने 4 गेंदों में 2 रन बनाए. इसके बाद इमेशा दुलानी ने 32 गेंदों में 27 रनों का योगदान दिया, जबकि कविशा दिलहारी ने 13 गेंदों में 20 रनों की पारी खेली. श्रीलंका बड़ा स्कोर बनाने में विफल रही.

---विज्ञापन---

भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने इतिहास रचा. वह टी-20 में 150 विकेट लेने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी बन गईं. भारत के लिए मेंस या वुमेंस में ऐसा कारनामा अब तक किसी भी खिलाड़ी ने नहीं किया था.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा होगा टीम इंडिया का स्क्वाड? गिल समेत इस स्टार खिलाड़ी की वापसी तय

भारतीय टीम ने हासिल किया लक्ष्य

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना 6 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हो गईं. हालांकि शेफाली वर्मा ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने नाबाद 42 गेंदों में 79 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 11 चौके के अलावा 3 छक्के अपने नाम किए. उनके अलावा हरमनप्रीत कौर ने भी 18 गेंदों में नाबाद 21 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में जेमिमा रोड्रिग्स का बल्ला नहीं चला. उन्होंने 15 गेंदों में 9 रन बनाए. भारत ने 13.2 ओवर में ही 115/2 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया.

यह भी पढ़ें- विराट कोहली वर्ल्ड कप 2027 में खेलेंगे या नहीं? बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कर दिया बड़ा दावा


Topics:

---विज्ञापन---