Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IPL 2025: ‘पिच को समझने में हमसे हुई गलती’, DC के खिलाफ हार के बाद RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने दिया बड़ा बयान

IPL 2025: आईपीएल 2025 का 24वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया।

IPL 2025: आईपीएल 2025 का 24वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और बाद में 6 विकेट से मैच जीत लिया। मैच हारने के बाद RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने बताया कि उनकी टीम को हार क्यों मिली।

रजत पाटीदार ने जारी किया बयान

मैच हारने के बाद रजत पाटीदार ने कहा,'मुझे लगता है कि पिच को हमने जैसा समझा, असल में वो वैसी नहीं थी। हमें लगा था कि ये अच्छी बल्लेबाजी वाली पिच होगी, लेकिन हम सही तरीके से बल्लेबाजी नहीं कर पाए। मुझे नहीं लगता कि हमारे बल्लेबाज ज्यादा आत्मविश्वास में थे। सबकी मानसिक स्थिति अच्छी थी और हर कोई सही इरादे के साथ खेल रहा था। लेकिन 1 विकेट पर 80 रन से 4 विकेट पर 90 रन तक गिर जाना ठीक नहीं था। हमारी बल्लेबाजी लाइन-अप अच्छी है, लेकिन हमें हालात को सही से समझकर खेलना होगा। उन्होंने आगे कहा, 'मैच में कुछ पॉजिटिव बातें भी रहीं जैसे टिम डेविड ने शानदार पारी खेली और हमारी गेंदबाजी पावरप्ले में अच्छी रही। हम विदेशी मैदानों पर अपने रिकॉर्ड को लेकर ज्यादा नहीं सोच रहे, बस अब हमें अच्छा क्रिकेट खेलना है और चीजों को आसान रखना है।'

जानें मैच का हाल

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 163 रन बनाए। उनकी तरफ से टिम डेविड ने नाबाद 37 रन बनाए। इसके अलावा फिल साल्ट ने भी 37 रन, रजत पाटीदार ने 25 रन और विराट कोहली ने 22 रन बनाए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से गेंदबाजी में विप्राज निगम और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए। इसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 164 रनों का लक्ष्य 17.5 ओवर में सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। दिल्ली की जीत में केएल राहुल ने शानदार नाबाद 93 रन बनाए और ट्रिस्टन स्टब्स ने नाबाद 38 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।


Topics:

---विज्ञापन---