Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

‘बेड रेस्ट’ को लेकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे हंसी आ गई

Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर दावा किया गया था कि चोट की वजह से उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी गई है। इस पर अब खुद बुमराह का रिएक्शन आया है।

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को उनकी पीठ पर सूजन आने के बाद उन्हें आराम करने की सलाह को पूरी तरह खारिज किया है। उन्होंने इस तरह की सभी खबरों को बकवास बताया है, जिसमें दावा किया गया था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान पीठ में सूजन आने के बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है। इन खबरों को भारतीय तेज गेंदबाज ने गलत साबित करते हुए एक मजेदार ट्वीट किया। बुमराह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 'मुझे पता है फेक न्यूज फैलाना आसान होता है लेकिन इससे मुझे हंसी आ गई। सोर्स विश्वसनीय नहीं हैं।' बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद उनकी 19 फरवरी से शुरू होने वाली आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। बुमराह की चोट की वजह से ही बीसीसीआई को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करने की अपनी योजना को एक सप्ताह के लिए टालने पर मजबूर कर दिया था। यह भी पढ़ें: टेस्ट पीक की दुआ, 5-6 शतक की आस… महाकुंभ में गूंजा विराट कोहली का नाम

बुमराह को सिडनी में लगी थी चोट

भारत की तरफ से कंगारू टीम के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे विकेट लेने वाले बुमराह को सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ में ऐंठन हो गई थी। इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए मैच को बीच में ही छोड़ना पड़ा। बुमराह कुछ समय बाद वापस ड्रेसिंग रूम में लौटे, लेकिन उन्होंने मैच में बॉलिंग नहीं की। बुमराह के ना होने पर भारत को इस मैच में छह विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

भारतीय गेंदबाज को मिला 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड

भारत बेशक इस सीरीज में 1-3 के अंतर से हार गया, लेकिन बुमराह को सीरीज में 32 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। कप्तान रोहित शर्मा द्वारा पर्थ में सीरीज के पहले मैच को छोड़ने के फैसले के बाद टीम इंडिया ने उनकी कप्तानी में ही दौरे का अपना एकमात्र मैच जीता था। इस शानदार प्रदर्शन के लिए बुमराह को दिसंबर 2024 के लिए आईसीसी 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। यह भी पढ़ें: IND vs ENG: बुमराह को आराम, अय्यर की वापसी लगभग तय, वनडे में इन 15 प्लेयर्स पर सिलेक्टर्स खेलेंगे दांव!  

Topics:

---विज्ञापन---