Indian Cricket Team के दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व कप्तान विराट कोहली पूरी दुनिया में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने क्रिकेट जगत के कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं। विराट कोहली आज भले ही पूरी दुनिया में लोकप्रिय हों और करोड़ों लोगों के चहेते हों लेकिन उनका पहला इंटरनेशनल मैच उनके लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था। आज से ठीक 16 साल पहले उन्होंने पहली बार टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल मैच खेला था। आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं उनका प्रदर्शन कैसा रहा।
कैसा रहा डेब्यू
विराट कोहली ने अपना पहले इंटरनेशनल वनडे मैच साल 2008 में खेला था। इस साल विराट कोहली ने अंडर-19 टीम को वर्ल्ड कप का खिताब अपनी कप्तानी में जिताया था। जिसके बाद उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए टीम में चुना गया था। अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन कप्तान से डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन विराट कोहली 18 अगस्त, 2008 को खेले गए अपने पहले मैच में महज 12 रन ही बना सके थे। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ये मैच 8 विकेट से हार गई थी। विराट कोहली ने इस मैच में गौतम गंभीर के साथ ओपनिंग की थी। उन्होंने 12 रन की पारी में 1 चौका भी जड़ा था। हालांकि, विराट कोहली ने ये 12 रन 22 गेंद पर बनाए थे।
टेस्ट और टी20 क्रिकेट में कैसा रहा पदार्पण मैच
वनडे क्रिकेट के बाद विराट कोहली ने टीम इंडिया के लिए 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 क्रिकेट में डेब्यू किया था। 12 जून, 2010 को खेले गए अपने पहले टी20 मैच में विराट कोहली ने 21 गेंदों पर 26 रन बनाए थे। उन्होंनें नाबाद रहते हुए टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत दिलाई थी। अपनी इस पारी के दौरान विराट कोहली ने 1 छ्क्का और 3 चौका लगाया था। वहीं, टेस्ट क्रिकेट की बात की जाए तो विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 20 जून 2011 को डेब्यू किया था। ये मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था। इस मैच में विराट कोहली पहली पारी में 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 54 गेंद खेलकर 15 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें: DPL में फुस्स हो गया ऋषभ पंत का बल्ला, इस बल्लेबाज ने उड़ा दिए बॉलर के होश