TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

भारतीय महिला टीम का शेड्यूल आया सामने, 2 टीमों के खिलाफ खेलने हैं इतने मैच

India Women Team: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वेस्टइंडीज और आयरलैंड के साथ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम के शेड्यूल का ऐलान करक दिया है।

India Women Team
India Women Team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जल्द ही वेस्टइंडीज और आयरलैंड के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए वेस्टइंडीज और आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम भारत का दौरा करने वाली हैं। पहले टीम इंडिया वेस्टइंडीज के साथ सीरीज खेलेगी, उसके बाद आयरलैंड की टीम के साथ सामना होगा। इन दोनों सीरीज के शेड्यूल का ऐलान आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कर दिया है।

पहले वेस्टइंडीज के साथ होगी सीरीज

सबसे पहले वेस्टइंडीज की टीम दिसंबर में भारत का दौरा करेगी। जहां भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज के सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेले जाएंगे। जिसके बाद बड़ौदा में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज के पहले दो मैच दोपहर 1:30 बजे और तीसरा मैच सुबह 9:30 बजे खेला जाएगा।

टी20 सीरीज का शेड्यूल

भारत बनाम वेस्टइंडीज (पहला टी20 मैच)- 15 दिसंबर भारत बनाम वेस्टइंडीज (दूसरा टी20 मैच)- 17 दिसंबर भारत बनाम वेस्टइंडीज (तीसरा टी20 मैच)- 19 दिसंबर ये भी पढ़ें:- Champions Trophy: “हम केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और सभी का…”, रिजवान ने टीम इंडिया को दिया स्‍पेशल मैसेज

वनडे सीरीज का शेड्यूल

भारत बनाम वेस्टइंडीज (पहला वनडे मैच)- 22 दिसंबर भारत बनाम वेस्टइंडीज (दूसरा वनडे मैच)- 24 दिसंबर भारत बनाम वेस्टइंडीज (तीसरा वनडे मैच)- 27 दिसंबर

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज का शेड्यूल

वेस्टइंडीज के बाद जनवरी 2025 में आयरलैंड की महिला क्रिकेट टीम भारत का दौरा करेगी। टीम इंडिया राजकोट में आयरलैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ आईडीएफसी फर्स्ट बैंक वनडे सीरीज आईसीसी महिला चैंपियनशिप का हिस्सा है।

वनडे सीरीज का शेड्यूल

भारत बनाम आयरलैंड (पहला वनडे मैच)- 10 जनवरी भारत बनाम आयरलैंड (दूसरा वनडे मैच)- 12 जनवरी भारत बनाम आयरलैंड (तीसरा वनडे मैच)- 15 जनवरी ये भी पढ़ें:- ‘अहंकार पर काबू रखें…’ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर शाहिद अफरीदी का बड़ा बयान


Topics:

---विज्ञापन---