Arshdeep Singh India vs USA: भारत-यूएसए के बीच मुकाबले में टीम इंडिया के स्टार स्पिनर अर्शदीप सिंह ने अपनी घातक गेंदबाजी से यूएसए के बल्लेबाजों के होश उड़ा डाले। अर्शदीप ने टी-20 विश्व कपके इस 25वें मुकाबले में पहले ही ओवर से खतरनाक गेंदबाजी की। उन्होंने पहली गेंद पर यूएसए के बल्लेबाज शयन जहांगीर को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर एंड्रीस गौस को 2 रन पर झटका दे दिया। अर्शदीप सिंह ने इसके साथ ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास
अर्शदीप सिंह टी-20 वर्ल्ड कप में पहले ओवर की पहली गेंद पर विकेट हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। अर्शदीप से पहले आज तक कोई भारतीय गेंदबाज ऐसा नहीं कर सका था। वहीं दुनियाभर के गेंदबाजों की बात की जाए तो टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे पहले बांग्लादेश के गेंदबाज मशरफे मुर्तजा ने पहली गेंद पर विकेट लेकर कीर्तिमान बनाया था। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 2014 में खेले गए मुकाबले में ये रिकॉर्ड बनाया था।
ओवरऑल चौथे गेंदबाज बने अर्शदीप सिंह
वहीं अफगानिस्तान के गेंदबाज शापूर जादरान हांगकांग के खिलाफ 2014 में ये कीर्तिमान बना चुके हैं। नामीबिया के गेंदबाज रूबेन ट्रम्पलमैन ये कारनामा दो बार कर चुके हैं। उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 2021 और ओमान के खिलाफ 2024 में ये कारनामा किया है। अब अर्शदीप सिंह न्यूयॉर्क में खेले गए मुकाबले में इस अनोखी लिस्ट में शामिल हो गए हैं। वह ये कारनामा करने वाले ओवरऑल चौथे गेंदबाज बन गए हैं।