IND vs SL Team India Captain: हर किसी को अब श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का इंतजार है। 27 जुलाई से इस दौरे की शुरुआत होने जा रही है, लेकिन अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है। इसके अलावा टीम टी20 और वनडे सीरीज में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा ये सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है।
जहां एक तरफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनने की खबरें चल रही है तो वहीं वनडे सीरीज में केएल राहुल के कप्तान बनने की चर्चा हो रही थी। वहीं अब रोहित शर्मा के वनडे सीरीज में उपलब्ध होने की खबरों के बीच साफ होता दिखाई दे रहा है कि कौन वनडे सीरीज में टीम इंडिया का कप्तान होगा?
रोहित शर्मा होंगे वनडे सीरीज में कप्तान
रोहित शर्मा की वापसी की खबरों से पहले केएल राहुल और शुभमन गिल के वनडे सीरीज में टीम इंडिया का कप्तान बनने की रिपोर्ट्स सामने आ रही थी। गिल हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान थे और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने सीरीज को 4-1 से जीता था। ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उनके कप्तान बनने की संभावना थी। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में कप्तान के तौर पर वापसी करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 साल से टीम में वापसी को तरस रहा ये स्टार खिलाड़ी, अब गौतम गंभीर दे सकते हैं मौका