TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

IND vs SA: कब और कहां होगा तीसरा टी20 मुकाबला? जानें वेन्यू और मैच टाइमिंग की पूरी डिटेल्स

India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी 5 मैचों की टी20 सीरीज फिलहाल बराबरी पर है. भारत ने पहले मैच 101 रनों से अपने नाम किया, तो दूसरे मैच में अफ्रीकी टीम ने 51 रनों से जीत दर्ज की. ऐसे में अब सीरीज का तीसरा मुकाबाल बेहद अहम हो गया है. आइए जानते हैं भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच कब और कहां खेला जाएगा.

India vs South Africa

India vs South Africa 3rd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज में अब तक दो मुकाबले हो चुके हैं और दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर हैं. कटक में खेले गए पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 101 रनों से करारी मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी, लेकिन दूसरे मैच में भारत को हार झेलनी पड़ी.

मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में प्रोटियाज टीम ने 51 रनों से जीत दर्ज करने के साथ सीरीज में बराबरी कर ली. ऐसे में अब सीरीज का तीसरा मुकाबला बेहद अहम हो गया है. दोनों ही टीमें इस मैच में अपनी बढ़त बढ़ाने के इरादे से उतरेगी. तो चलिए जानते हैं भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा टी20 मैच कब और कहां खेला जाएगा.

---विज्ञापन---

IND vs SA तीसरा टी20 मुकाबला कब और कहां होगा?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार, 14 दिसंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमें हिमालय की खूबसूरत वादियों के बीच बना धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में आमने सामने होंगी. तीसरे टी20 के लिए दोनों ही टीमें धर्मशाला पहुंच चुकी हैं और शनिवार को टीमें स्टेडियम में अलग-अलग समय पर अभ्यास करेंगी. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए सीरीज में बढ़त बनाने के लिहास से बेहद अहम मानी जा रही है.

---विज्ञापन---

कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?

भारत-साउथ अफ्रीका तीसरा टी20 मुकाबला रविवार को धर्मशाला में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होगा. इसके आधे घंटे पहले यानी 6.30 बजे टॉस होगा. वहीं, मैच रात 11 बजे तक खत्म भी हो जाएगा. बता दें कि, धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 11 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने 4 मैच जीते हैं, जबकि 6 मैच रन चेज करने वाली टीमों ने जीता है.

ये भी पढ़ें- मेसी से हाथ मिलाने के लिए बेचना पड़ सकता है घर, इस वेबसाइट ने निकाली चौंकाने वाली स्कीम

दूसरे टी20 मैच का हाल

मुल्लांपुर में खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद बैटिंग करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 213 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. टीम के लिए क्विंटन डीकॉक ने सबसे ज्यादा 90 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के भी लगाए. उनके अलावा, डोनोवेन फेरेरा ने 30* और कप्तान एडेन मार्करम ने 29 रन जोड़े.

वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने सिर्फ 32 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. अभिषेक शर्मा 17 रन, कप्तान सूर्या 5 रन और शुभमन गिल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. हालांकि, तिलक वर्मा ने पारी संभालने की कोशिश की और 62 रनों की पारी खेली. लेकिन कोई अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और भारत को 51 रनों से हार मिली. इसी के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई.

ये भी पढ़ें- RCB की टल गई घर से ‘विदाई’, इस शर्त पर बेंगलुरु में होंगे IPL 2026 के मैच


Topics:

---विज्ञापन---