IND vs NZ 3rd ODI weather: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार 18 जनवरी को खेला जाएगा. पहला मैच भारतीय टीम ने जीता था, जबकि दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड ने जीता था. सीरीज 1-1 से बराबर है. तीसरा मुकाबला अपने नाम करने वाली टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. तीसरा मुकाबला इंदौर में खेला जाना है. ऐसे में आइए डालते हैं मौसम रिपोर्ट पर एक नजर.
कैसा रहेगा मौसम?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा मुकाबले पर सभी की निगाहें जमी हुई हैं. 18 जनवरी को इंदौर का तापमान 27 डिग्री रहेगा. बारिश होने की संभावना 0 प्रतिशत है. नमी 52 फीसदी रहेगी. हवा 11 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेगी. दिनभर धूप खिली रहेगी. ऐसे में मौसम की ओर से मैच में कोई दखलअंदाजी देखने को नहीं मिलेगी.
---विज्ञापन---
वॉशिंगटन सुंदर हुए बाहर
सुंदर को पहले मैच में चोट लगी थी. ऐसे में वह अब पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. इसके अलावा टी-20 सीरीज से भी वह बाहर हो गए हैं. सुंदर को पहले मैच में चोट लगी थी. सुंदर से पहले ऋषभ पंत भी वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे. उन्हें पहले मैच से पहले ही नेट अभ्यास के दौरान चोट लगी थी.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें: U19 World Cup का किंग कौन? देखें चैंपियंस की पूरी लिस्ट, इन देशों के हाथ अब तक नहीं लगी ट्रॉफी
दोनों टीमों का स्क्वाड
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, आयुष बदोनी, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा.
न्यूजीलैंड: माइकल ब्रैसवेल (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, मिशेल हे (विकेटकीपर), निक केली, हेनरी निकोल्स, विल यंग, जोश क्लार्कसन, जैक फोक्स, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, आदित्य अशोक, क्रि.स्टियन क्लार्क, काइल जेमीसन, जेडन लेनोक्स, माइकल रे
भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा या अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने किया मना, फिर भी सिक्योरिटी ने फैन को जड़ा थप्पड़, बीच मैच हुए बवाल का वीडियो वायरल