India vs England Test: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इंग्लैंड फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है। टीम इंडिया को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद पूर्व भारतीय दिग्गज ने कप्तान शुभमन गिल को विराट जैसा न बनने की चेतावनी दे डाली है। पिछले मैच में शुभमन गिल को इंग्लैंड के जैक क्रॉली के ऊपर गुस्सा करते हुए देखा गया था।
संजय मांजरेकर की गिल को चेतावनी
लॉर्ड्स टेस्ट में फील्डिंग के दौरान कप्तान शुभमन गिल का आक्रामक रवैया देखने को मिला था, जिसके चलते वे इंग्लैंड के खिलाड़ी से भी भिड़ गए थे। जिसको लेकर संजय मांजरेकर ने कहा "विराट कोहली को सामने वाले खिलाड़ियों से भिड़ना पसंद था, जिसका असर फिर उनकी बल्लेबाजी में दिखता था और वे रन बनाते थे। अगर लॉर्ड्स में इस स्थिति में कोहली होते तो बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में जरूर शतक लगाते, लेकिन गिल उसके बिल उलट दिखे। गिल को ऐसी किसी इमेज से प्रेरित होकर ब्रांड बनने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। उनको ये सूट नहीं करता है।"
दूसरी पारी में शुभमन गिल फ्लॉप साबित हुए थे और वे महज 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। अभी तक इस सीरीज में गिल 600 से ज्यादा रन बना चुके हैं। जिसके चलते उन्होंने पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड़ का भी रिकॉर्ड तोड़ा। जिनके नाम इंग्लैंड में एक सीरीज में 600 रन बनाने का रिकॉर्ड था।
सीरीज में रहा शानदार प्रदर्शन
इस सीरीज में शुभमन गिल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। पहले मैच में उन्होंने शानदार शतक लगाया था। इसके बाद गिल ने दूसरे मैच की पहली पारी में दोहरा शतक लगाते हुए 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन बनाए थे। हालांकि तीसरे मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। अब चौथे मैच में एकबार फिर से फैंस को गिल से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। अब सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से 27 जुलाई तक मेनचेस्टर में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड को ये गलती पड़ी भारी, WTC पॉइंट्स टेबल में हुआ नुकसान