TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाएंगे और 8 मुकाबले, शेड्यूल आया सामने, रोहित-विराट भी आ सकते हैं नजर

भारत और इंग्लैंड के बीच अभी टेस्ट सीरीज चल रही है। इसी बीच वनडे और टी20 सीरीज का ऐलान देखने को मिल गया है। यह दोनों श्रृंखला 2026 में देखने को मिलेगी और शेड्यूल सामने आ गया है।

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का ऐलान
India Tour of England Announced: 2026 में भारत के इंग्लैंड दौरे का ऐलान देखने को मिल गया है। अभी भारत की इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज चल रही है। सीमित ओवरों की सीरीज इस साल नहीं हो रही है लेकिन अगले साल फैंस इन दोनों को इंग्लिश धरती पर टी20 और वनडे मैच खेलते हुए देख पाएंगे। उनके बीच सीरीज का शेड्यूल अब सामने आ गया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा भी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच 2026 में होगी वनडे और टी20 सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड़ पर है। भारत और इंग्लैंड के बीच और 8 मुकाबले होंगे। अगले साल भी दोनों टीमें जलवा बिखेरेंगी। उनके बीच जुलाई में सीमित ओवरों की सीरीज का ऐलान हो गया है। आपको बता दें कि भारतीय और इंग्लिश टीम के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की श्रृंखला देखने को मिलेगी। पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय 1 जुलाई 2026 को होगा, वहीं वनडे सीरीज 14 जुलाई 2026 से शुरू होने वाली है। नीचे पूरा शेड्यूल उपलब्ध है:

भारत vs इंग्लैंड (5 मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज)

पहला टी20: 1 जुलाई 2026 दूसरा टी20: 4 जुलाई 2026 तीसरा टी20: 7 जुलाई 2026 चौथा टी20: 9 जुलाई 2026 पांचवां टी20: 11 जुलाई 2026

भारत vs इंग्लैंड (3 मैचों की एकदिवसीय सीरीज)

पहला वनडे: 14 जुलाई 2026 दूसरा वनडे: 16 जुलाई 2026 तीसरा वनडे: 18 जुलाई 2026

रोहित शर्मा और विराट कोहली पर वनडे मैचों में होगी नजर

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से हाल ही में संन्यास ले लिया। 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद दोनों ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय को भी अलविदा कह दिया था। विराट और रोहित अब सिर्फ वनडे खेलते हुए नजर आएंगे। इसी वजह से अगले साल दोनों ही दिग्गज इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में जलवा बिखेर सकते हैं। अब दोनों इंटरनेशनल क्रिकेट से ज्यादातर दूर रहते हैं। इसी वजह से देखना होगा कि भारत के लिए सीमित ओवरों में उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है, या फिर गिरावट आती है। ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ऋषभ पंत चोट के कारण 6 हफ्तों के लिए बाहर! टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, ईशान किशन की होगी एंट्री?


Topics:

---विज्ञापन---