TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

IND vs ENG : रांची टेस्ट में हो सकती है ओली रॉबिन्सन की वापसी, जेम्स एंडरसन हो सकते हैं बाहर?

India vs England Ranchi Test Ollie Robinson Return : भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा। खबरें आ रही हैं कि चौथे टेस्ट में जेम्स एंडरसन को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह ओली रॉबिन्सन को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।

Ollie Robinson & James Anderson (Image Credit Social Media)
India vs England Ranchi Test Match : पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला टेस्ट मैच 28 रन से जीतने के बाद इंग्लैंड टीम को विशाखापट्टनम और राजकोट में करारी हार का सामना करना पड़ा था। हैदराबाद टेस्ट में 190 रन से पिछड़ने के बावजूद मेहमान टीम ने शानदार वापसी की और भारत को 28 रन से हराया था, लेकिन उसके बाद इंग्लिश टीम बाकी के दो मुकाबलों में पिछड़ते हुए नजर आई है। इसके बाद 23 फरवरी से शुरू हो रहे रांची टेस्ट में इंग्लैंड टीम बड़े बदलाव कर सकती है। दरअसल इंग्लैंड के लिए 19 टेस्ट मैच खेल चुके तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन की चौथे टेस्ट में वापसी हो सकती है। बता दें कि ओली रॉबिन्सन के टीम में शामिल होने के बाद वह गेंदबाजी के साथ वह बल्लेबाजी में भी गहराई प्रदान करेंगे।

कौन होगा बाहर

ओली रॉबिन्सन की प्लेइंग 11 में वापसी अगर होती है तो इंग्लैंड टीम मार्क वुड को आराम दे सकती है। हालांकि खबरें यह भी आ रही थीं कि रांची टेस्ट में जेम्स एंडरसन को आराम दिया जा सकता है और फिर धर्मशाला के आखिरी टेस्ट में जेम्स एंडरसन की वापसी हो सकती है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि ओली रॉबिन्सन की वापसी किसके स्थान पर होगी। हालांकि अब यह निर्णय बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैक्कुलम को लेना होगा कि वह रांची टेस्ट में मार्क वुड या जेम्स एंडरसन में से किसको आराम देते हैं। ये भी पढ़ें- बाबर आजम ने तोड़ा क्रिस गेल का ‘महारिकॉर्ड’, टी20 में हासिल किया बड़ा मुकाम

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था आखिरी मैच

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हेडिंग्ले स्टेडियम में खेला था। जिसके बाद से उन्होंने कोई भी टेस्ट मुकाबला नहीं खेला। हालांकि उन्हें भारतीय दौरे पर टीम में जरूर शामिल किया गया था। पर उन्हें अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। ओली रॉबिन्सन अगर टीम में एक बार फिर से वापसी करते हैं तो उससे इंग्लैंड की गेंदबाजी में अधिक मजबूती देखने को मिलेगी। ये भी पढ़ें- IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन बन सकते हैं अगले Test कप्तान? दिग्गज खिलाड़ी ने कर दिया इशारा

ओली रॉबिन्सन के टेस्ट में आंकड़े

ओली रॉबिन्सन ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद से इस गेंदबाजों को 19 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला है। जिसमें उन्होंने 22.21 की औसत के साथ 76 विकेट हासिल किए हैं। बता दें कि रॉबिन्सन अभी तक टेस्ट में 3 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। वहीं इस खिलाड़ी के नाम इतने ही टेस्ट में 352 रन भी हैं। वहीं इनका टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 41 रन का है।  


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.