India vs England Ranchi Test Akash Deep No Ball Memes : भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा है। भारत की तरफ से चौथे टेस्ट में तेज गेंदबाज आकाश दीप को टेस्ट डेब्यू करने का मौका दिया गया था। वह भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले 313वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं। वहीं उन्होंने पहले डेब्यू मैच में कमाल की गेंदबाजी का प्रदर्शन भी किया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए अभी तक बेन डकेट, ओली पोप और जैक क्रॉली को पवेलियन की राह दिखाई है।
हालांकि आकाश दीप ने पारी के चौथे ओवर में जैक क्रॉली को बोल्ड कर दिया था। पर बाद में जब इसको चेक किया गया तो यह नो बॉल थी। जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। आकाश दीप की नो बॉल के बाद कुछ फैंस तो जसप्रीत बुमराह को याद करने लग गए। चलिए आपको बताते हैं कि आकाश दीप की नो बॉल के बाद फैंस को जसप्रीत बुमराह की याद क्यों आई।
रोहित शर्मा ने उठाया पर्दा
आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। पर आकाश दीप की नो बॉल पर विकेट लेने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर कर रहे हैं। एक फैन ने मीम शेयर किया है। जिसमें एक व्यक्ति ने मास्क पहन रखा है। उसके पास कप्तान रोहित शर्मा खड़े दिखाई दे रहे हैं और कहते हैं 'देखूं तो ये नो बॉल पर विकेट कौन ले रहा है।' फिर उसके बाद वह सब उस व्यक्ति के सिर पर से पर्दा उठाते हैं और कहते हैं कि अरे यह तो बुमराह हैं।
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन ने रांची टेस्ट में की कप्तानी, पहली बार संभाली कमान; जानें क्या है पूरा माजरा
आकाश दीप ने क्रॉली को किया था नो बॉल पर आउट
आकाश दीप इंग्लैंड के खिलाफ करियर का पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं और जब वह पारी चौथा ओवर फेंकने आए तो उन्होंने एक बेहतरीन इनस्विंग गेंद पर जैक क्रॉली को बोल्ड कर दिया था। पर जब चेक किया गया था आकाश दीप का थोड़ा हिस्सा लाइन के आगे थे। जिसे देखने के बाद अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया था। हालांकि बाद में जैक क्रॉली का विकेट आकाश दीप ने उसी तरह से लिया था। जिस तरह से वह नो बॉल पर आउट हुए थे।
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: आकाश दीप ने डेब्यू में बनाया अनचाहा ‘रिकॉर्ड,’ 147 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज
क्यों आई बुमराह कि याद
आकाश दीप की नो बॉल पर विकेट लेने का बाद जसप्रीत बुमराह को फैंस इस लिए याद कर रहे हैं। दरअसल 2017 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए आईसीसी चैंपियन ट्ऱॉफी के दौरान जसप्रीत बुमराह ने नो बॉल फेंकी थी जिसके बाद उन्होंने जिनका विकेट लिया था उस बल्लेबाज ने शतक जड़ दिया था। जिसकी वजह से भारत को वह मैच गंवाना पड़ा। इसल लिए फैंस आकाश दीप की नो बॉल पर विकेट लेने के बाद उन्हें याद कर रहे हैं।