IND vs ENG : रवींद्र जडेजा ने करवाया टेस्ट डेब्यू में रन आउट, पर सरफराज खान ने उन्हें बताया ‘हीरो’
Sarfaraz Khan & Ravindra Jadeja (Image Credit 'X')
Sarfaraz Khan On Ravindra Jadeja Run Out : भारतीय टीम में डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने पहली पारी में बेहतरीन अर्धशतक लगाया। जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही हैं। दरअसल सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 66 गेंदों पर 62 रन की आतिशी पारी खेली थी। जिसमें उन्होंने 9 चौके और 1 छक्का लगाया था। मगर रवींद्र जडेजा की गलत कॉल के कारण सरफराज खान को डेब्यू मैच में रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा था। जिसके बाद रवींद्र जडेजा की काफी आलोचना हो रही थी लेकिन इसी बीच सरफराज खान ने बताया कि मैदान पर रवींद्र जडेजा ने उनका काफी स्पोर्ट किया था। उन्होंने कहा था 'अगर वह नहीं होते तो मैं शायद जीरो पर ही आउट हो जाता'।
जडेजा 'विलेन' नहीं 'हीरो' हैं
राजकोट टेस्ट शुरू होने से पहले अनिल कुंबले ने सरफराज खान को डेब्यू कैप थमाई थी। वह भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले 311वें खिलाड़ी बने। जब सरफराज को बल्लेबाजी करने मौका मिला था उस समय मैदान पर उनके साथी खिलाड़ी के रूप में रवींद्र जडेजा खड़े थे। जबकि रवींद्र जडेजा की ही एक गलती के कारण सरफराज खान रन आउट हो गए थे। मगर सरफराज खान ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया था कि उनकी फिफ्टी में रवींद्र जडेजा का काफी बड़ा योगदान था।
दरअसल मैच खत्म होने के बाद सरफराज खान ने कहा कि जब मैं मैदान पर गया उस समय मैं काफी नर्वस महसूस कर रहा था और मैंने 10-12 गेंदें खेलने के बाद काफी खराब शॉट मारा था जो थोड़ी देर के लिए हवा में था। पर मेरी किस्मत अच्छी थी कि वहां कोई खिलाड़ी मौजूद नहीं था। उसके बाद मेरे पास रवींद्र जडेजा आते हैं और कहते हैं कि जैसे मैं डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलता हूं वैसा ही इस बार भी खेलूं। उन्होंने आगे बताया कि रवींद्र जडेजा ने मुझे कहा था कि मैं आराम से और समय लेकर खेलूं, मैं अभी भी मैदान पर हूं। फिर उन्होंने आगे कहा कि मैं सिर्फ वहीं शॉट्स खेलूं, जिसको मैं काफी बेहतर खेल पाता हूं न कि वह जिसे खेलने में मुझे मुश्किल होती है।
जडेजा ने रन आउट पर मांगी थी माफी
सरफराज खान को रन आउट करवाने के बाद रवींद्र जडेजा ने सरफराज खान के लिए सोशल मीडिया पर एक स्टोरी लगाई थी। जिसमें वह सरफराज से माफी मांगते हुए लिखते हैं कि सरफराज ने डेब्यू मैच में शानदार बल्लेबाजी की। मगर मेरी एक खराब कॉल की वजह से वह रन आउट हो गया। मुझे इसके लिए काफी बुरा महसूस हो रहा है।
ये भी पढ़ें- IND vs ENG: रवींद्र जडेजा की नो बॉल पर भड़क गए रोहित शर्मा! स्टंप माइक में कैद हुए कप्तान के लफ्ज
ये भी पढ़ें- IND vs ENG : सरफराज खान की जगह अभी भी टीम इंडिया में नहीं हुई पक्की! क्या हैं इसके पीछे कारण
ये भी पढ़ें- Ranji Trophy 2024: शार्दुल ठाकुर ने 6 विकेट लेकर सेलेक्टर्स को दिया जवाब, ENG सीरीज के लिए नहीं मिली थी जगह
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.