TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

IND vs ENG : क्या अक्षर पटेल को बाहर करके रोहित शर्मा ने की भूल? कहीं हाथ से न निकल जाए राजकोट टेस्ट

India vs England Rajkot Test : राजकोट टेस्ट के दौरान गेंदबाजी करने आए कुलदीप यादव ने बॉलिंग के दौरान 7 की इकॉनमी के साथ रन लुटाए। उनको विशाखापट्टनम टेस्ट में परफॉर्मेंस के लिहाज से यहां शामिल किया गया था। अक्षर पटेल को इस मैच के लिए टीम में जगह नहीं मिली। अब इस पर सवाल उठ रहे हैं।

Kuldeep Yadav (Image Credit 'X')
India vs England Rajkot Test : भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ड्राइविंग सीट पर नजर आ रही है। पहली पारी में भारत के 445 रन के जवाब में इंग्लैंड ने बेन डकेट के नाबाद 133 रन की मदद से 207 रन बना लिए हैं और उनके सिर्फ दो विकेट ही गिरे हैं। इंग्लिश टीम भारत से सिर्फ 238 रन पीछे है। ऐसे में अब सवाल यह उठ रहे हैं कि राजकोट टेस्ट में क्या अक्षर पटेल को बाहर करके रोहित शर्मा ने कोई भूल तो नहीं की क्योंकि अक्षर पटेल सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और वह काफी वर्षों से इस मैदान पर खेल रहे हैं। यह अक्षर पटेल का होम ग्राउंड भी हैं। वह राजकोट की पिच को बाकी खिलाड़ियों से बेहतर समझने की परख रखते हैं। इसके बावजूद उन्हें तीसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है।

अक्षर की जगह कुलदीप

रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल की जगह राजकोट टेस्ट में रवींद्र जडेजा को प्लेइंग 11 में शामिल किया था और विशाखापट्टनम टेस्ट खेलने वाले कुलदीप यादव को टीम में फिर जगह मिली। कुलदीप पहली पारी में बल्ले से फेल रहे। अक्षर की जगह टीम में शामिल किए गए कुलदीप यादव को पहली पारी में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला लेकिन वह 24 गेंदों पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद उनसे गेंदबाजी में भारत को जल्दी-जल्दी विकेट दिलाने की उम्मीद की जा रही थी। मगर वह बॉलिंग में भी फेल रहे और 6 ओवर की गेंदबाजी में 42 रन लुटा बैठे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कुलदीप यादव ने 7 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं। जिसके बाद यह माना जा रहा है कि क्या राजकोट की पिच पर कुलदीप यादव को प्लेइंग 11 में शामिल करने का फैसला क्या सही था।

शुरुआती दो टेस्ट में अक्षर पटेल ने किया था प्रभावित

अक्षर पटेल को हैदराबाद और विशाखापट्टनम टेस्ट में टीम में जगह दी गई थी। जिसे उन्होंने दोनों हाथों से लपकते हुए हैदराबाद टेस्ट में नंबर 9 पर आकर 100 गेंदों पर 44 रन बनाए थे। फिर पहली पारी में ही अक्षर ने 2 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद दूसरी पारी में अक्षर ने एक बार फिर बल्ले से 17 रन बनाए और 1 विकेट हासिल किया था। वहीं विशाखापट्टनम टेस्ट में भी अक्षर पटेल ने पहले पारी में 27 रन और 1 विकेट लिया था और दूसरी पारी में 45 रन और 1 विकेट चटकाया था। ये भी पढ़ें- Match Fixing: इंग्लैंड के क्रिकेटर पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप, ICC ने लगा दिया बैन ये भी पढ़ें- IPL 2024 : क्या ईशान किशन आईपीएल से होंगे बाहर? फिर नजरअंदाज किया BCCI का आदेश ये भी पढ़ें- IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन ने पूरे किए 500 टेस्ट विकेट, अनिल कुंबले से भी निकल गए आगे


Topics:

---विज्ञापन---