India vs England Test: टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। अभी तक सीरीज के 3 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें से 2 इंग्लैंड और 1 टीम इंडिया ने जीता है। पिछला मैच लॉर्ड्स में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया को करीबी हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया इस मैच को पांचवें दिन आखिरी सेशन में 22 रन से हार गई थी। जिसके चलते इंग्लैंड ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। वहीं इस मैच की दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने आखिर तक इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना किया और शानदार पारी खेली थी लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके थे। हर कोई जडेजा की शानदार पारी की तारीफ कर रहा है तो वहीं टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बताया की लॉर्ड्स में जडेजा से कहां चूक हुई थी?
लॉर्ड्स में कहां हुई जडेजा से गलती?
मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा कि "मैंने पूरा मैच बॉल टू बॉल देखा है। जडेजा हर ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर रन ले रहे थे, जिससे दूसरे बल्लेबाज को कम से कम गेंद खेलने का मौका मिला। जिस ओवर में मोहम्मद सिराज आउट हुए थे उस ओवर में जडेजा ने तीसरी गेंद पर ही रन ले लिया था। जो उनकी छोटी सी गलती रही। अगर जडेजा यहां थोड़ा और धैर्य दिखाते तो वे मैच को और ज्यादा नजदीक ले जाते। जिससे टीम इंडिया जीत भी सकती थी।"
टीम इंडिया को मिली थी 22 रन से हार
लॉर्ड्स टेस्ट को जीतने के लिए टीम इंडिया को 193 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन इसके जवाब में भारतीय टीम 170 रन पर ऑलआउट हो गई थी। दूसरी पारी में टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 61 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
इस बीच जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने आखिर में जडेजा का अच्छे से साथ देते हुए काफी समय तक इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना किया था। अब सीरीज का चौथा मैच 23 जुलाई से मेनचेस्टर में खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:- पिता रहे टीम इंडिया के महान क्रिकेटर, बेटे को इस छोटी सी लीग में भी नहीं मिला कोई खरीदार