India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच अब टेस्ट सीरीज खत्म हो चुकी है। इस सीरीज को टीम इंडिया ने 4-1 से अपने नाम किया है। इस सीरीज से पहले इंग्लैंड के 'बैजबॉल क्रिकेट' की काफी चर्चाएं हो रही थी। लेकिन पूरी सीरीज में कहीं भी इंग्लैंड का बैजबॉल क्रिकेट देखने को नहीं मिला। जिसके बाद अब इंग्लैंड टीम के ही पूर्व क्रिकेटर ने अपनी ही टीम के 'बैजबॉल क्रिकेट' पर सवाल उठा दिए हैं। दरअसल सीरीज में इंग्लैंड की टीम महज एक ही मैच जीत पाई थी।
हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 28 रनों से हराया था, जिसके बाद इंग्लैंड के बैजबॉल क्रिकेट की थोड़ी बहुत तारीफ भी हुई थी लेकिन टीम इंडिया ने पहला मैच हारने के बाद सीरीज में शानदार वापसी की और अगले 4 मैच जीतकर सीरीज पर न सिर्फ कब्जा किया बल्कि इंग्लैंड के बैजबॉल क्रिकेट की धज्जियां भी उड़ाई।
'बैजबॉल क्रिकेट' पर क्या बोलें ग्रीम स्वान?
धर्मशाला टेस्ट मैच के बाद ग्रीम स्वान ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा कि, मुझे इस टेस्ट सीरीज में कहीं भी बैजबॉल क्रिकेट देखने को नहीं मिला है। एक पारी में ओली पोप ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 190 रनों की पारी खेली थी और मेरे हिसाब से यहीं बैजबॉल क्रिकेट की परिभाषा थी। इंग्लैंड ने इस सीरीज में बहादुरी से क्रिकेट नहीं खेला और वे सीरीज में पिछड़ गए थे। इंग्लैंड की तरफ से कहीं भी बैजबॉल क्रिकेट देखने को नहीं मिला और वो ऐसा करते तो सीरीज में बात कुछ और ही होती।