India vs England: भारत के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 मैच में तूफानी बैटिंग करते हुए टी-20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक जड़ दिया। उनकी इस पारी ने ना सिर्फ भारतीय बल्कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों को भी चौंका दिया। अभिषेक ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में छक्कों की बारिश करते हुए सिर्फ 54 गेंदों पर 135 रनों का योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 37 गेंदों पर शतक पूरा किया। उनकी इस पारी के इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एलिस्टर कुक ने जमकर तारीफ की है।
अभिषेक की तारीफ में कुक ने कहा, 'अभिषेक शर्मा ने दो घंटे में इतने छक्के लगाए, जितने मैंने अपनी पूरी जिंदगी में नहीं लगाए।' अभिषेक ने मुंबई में शतकीय पारी के दौरान कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। यह पारी उनके गुरु युवराज सिंह की आक्रामक बैटिंग स्टाइल की याद दिलाती है, जो अपने करियर के दौरान बॉलिंग अटैक को ध्वस्त करने के लिए जाने जाते थे।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: ‘जितना हो सके उतना आक्रामक…’ वनडे सीरीज को लेकर गौतम गंभीर ने किए इरादे साफ
आज मेरा दिन था- अभिषेक
अपनी शानदार पारी पर बात करते हुए अभिषेक ने कहा, 'वह हमेशा चाहते थे कि मैं 15 या 20 ओवर तक बल्लेबाजी करूं। आज मेरा दिन था।' मैच के बाद युवराज ने भी उनकी जमकर तारीफ की और गर्व से कहा, 'मैं तुम्हें यहीं देखना चाहता हूं। मुझे तुम पर गर्व है।'
पंजाब के लिए एक साथ खेले हैं युवराज-अभिषेक
बता दें कि अभिषेक और युवराज का रिश्ता पंजाब के लिए खेलने के दिनों से शुरू हुआ, जो उनके दोस्त के बाद समर्पित गुरु-शिष्य के रिश्ते में तब्दील हो गया। अभिषेक भले ही मामूली अंतर से भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक जड़ने से चूक गए, लेकिन फिर भी उन्होंने रिकॉर्ड बना दिया। अभिषेक अब भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मैच में 13 छक्के लगाए और रोहित शर्मा के 10 छक्कों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जो उन्होंने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए बनाया था।
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: Concussion विवाद पर शिवम दुबे का परफेक्ट जवाब, अकेले कर दी पूरी इंग्लिश टीम की बोलती बंद